गजब का आर्टिस्ट : पक्षियों के सहारे ऐसे बनायी ये खूबसूरत पेंटिंग, तारीफ किये बिना रह नहीं पाएंगे

    0
    783

    आर्टिस्ट होना बहुत बड़ी बात है। देश में बहुत टैलेंट छुपा है। टैलेंट की कमी देश में नहीं है। ऐसा ही आर्टिस्ट है ये, क्या आप कबूतरों की मदद से बना सकते हैं पेंटिग, क्या कहा मुश्किल है। हां हैं तो मुश्किल, पर नामुमकिन नहीं, क्योंकि इस बात को एक युवक से सच कर दिखाया है। आज से पहले हमने हमेशा ब्रश से पेंटिंग, पेंसिल से पेंटिंग, बाकी और भी कई तरह की पेंटिग हमने और आपने देखीं लेकिन इससे पहले आपने कभी ऐसी पेंटिंग नहीं देखी होगी जो कबूतरों की मदद से बनाई गई हो।

    आपने आजतक कई कलाकारों की कलाकारी कागज पर देखी होगी। यह कलाकार कुछ अलग है। अब आप सोच रहे होंगे कि कबूतरों की मदद से आखिर कैसे पेंटिंग बन सकती है। अब तो आप और भी भौंचक्के हो जाएंगे ये जानकर कि युवक ने ज़िन्दा कबूतरों से लाइव एक ऐसी पेंटिंग बना डाली है जो वास्तव में एकदम असोचनीय, अकल्पनीय है।

    गजब का आर्टिस्ट : पक्षियों के सहारे ऐसे बनायी ये खूबसूरत पेंटिंग, तारीफ किये बिना रह नहीं पाएंगे

    कई कलाकार पेंसिंल से अपनी कलाकारी दिखाते हैं तो वहीं कोई रंग और ब्रश का सहारा लेता है लेकिन क्या आपने आजतक लाइव पेंटिंग देखी है? युवक सबसे पहले उस जगह पहुंचा जहां कबूतर दाना खाते हैं इक्टठे रहते हैं। फिर वहां पर युवक ने कबूतरों तो एक एक ऐसे डिज़ाइन के रूप में दाना डाला जिससे कबूतर उस दाने को खाने लगे।

    गजब का आर्टिस्ट : पक्षियों के सहारे ऐसे बनायी ये खूबसूरत पेंटिंग, तारीफ किये बिना रह नहीं पाएंगे

    कलाकार ने जहां-जहां दाना डाला कबूतर वहां-वहां दाना चुगने लगे और इस तरह से कुछ समय के लिए जो डिज़ाइन युवक ने सोचा था उसी डिज़ाइन में युवक ने दाना डाला और उस दाने को कबूतर वहां-वहां जाकर खाने लगे। इस तरह से इसका वीडियो भी बनाया गया और इस तरह से अब ये वीडियो लगातार वायरल भी हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और इसपर कमेंट भी किया जा रहा है।

    गजब का आर्टिस्ट : पक्षियों के सहारे ऐसे बनायी ये खूबसूरत पेंटिंग, तारीफ किये बिना रह नहीं पाएंगे

    हर कोई यही बोल रहा है कि इस तरह का कारनामा अपने आप में बिल्कुल अनोखा कारनामा है। बिल्कुल जुदा है और गज़ब भी। अब आप सोच रहे होंगे कि भाई पूरी जानकारी तो हमने पढ़ ली लेकिन उस युवक का हुलिया और नाम हमें नहीं बताया गया। तो सुनिए ये सच है कि उस युवक ने अभी तक अपनी पहचान भी साझा नहीं की है।