अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी , सेक्टर – 31 , फरीदाबाद की ओर से आज दशहरे के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा डांडिया और गरबा का आयोजन किया गया ।
इसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की और अपने डांस से सबका मन मोह लिया। हमारे वेलफेयर की महिला सदस्यों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वेलफेयर की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने किया उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर उनको उत्साहित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित हमारी महिला अध्यक्षा श्रीमती राजेश जाटव जी के द्वारा बच्चों को समोसा और चॉकलेट वितरित किया गया । कार्यक्रम में फरीदाबाद की अध्यक्षा श्रीमती ममता मित्तल , श्रेया , हिना , सपना , निकिता , पवन आदि सदस्य उपस्थित रहे ।