पीएम ने थपथपाई सीएम मनोहर लाल खट्टर पीठ, साथ ही हरियाणा को दी यह नई सौगात

0
213

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ में बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार सीएम मिला है। इसके बाद पीएम का कहना हैं की मनोहर लाल जी को लंबे समय से जानता हूं, लेकिन सीएम के तौर पर उनकी प्रतिभा निखरकर आई है।

वह अकसर अच्छे प्रयोग करते रहे हैं।यही नहीं, कई बार तो केंद्र सरकार को भी लगता है,कभी कभी कि हमें भी ऐसे प्रयोग करने चाहिए।लंबी सोच के साथ उन्‍होंने जो नींव डाली है, वह हरियाणा के विकास के लिए बहुत कारगर होने वाली है।

इसके साथ ही पीएम ने कहना हैं कि हरियाणा को इस बार एक ऐसी सरकार मिली है, जो कि दिन रात राज्‍य के भविष्‍य के लिए सोचती है।

पीएम ने थपथपाई सीएम मनोहर लाल खट्टर पीठ, साथ ही हरियाणा को दी यह नई सौगात

वहीं, उनका कहना हैं की मैं जानता हूं, देश की मीडिया का काम ऐसी रचनात्‍मक बातों पर कम गया है, लेकिन जब कभी हरियाणा का मूल्‍यांकन होगा, तब हरियाणा की मजबूत नींव का पता चलेगा।मैं हरियाणा में बेहतर काम करने के लिए सीएम और उनकी टीम को दिल से बधाई देता हूं। पीएम ने ये सारी बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एम्स नई दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करने के दौरान कही हैं।

आपको बता दे की पीएम मोदी का कहना हैं कि हमने झज्जर एम्स में 10 मंजिला विश्राम सदन की शुरुआत करा दी, जिसमे इसे इन्फोसिस फाउंडेशन की मदद से तैयार किया गया है।

पीएम ने थपथपाई सीएम मनोहर लाल खट्टर पीठ, साथ ही हरियाणा को दी यह नई सौगात
पीएम ने थपथपाई सीएम मनोहर लाल खट्टर पीठ, साथ ही हरियाणा को दी यह नई सौगात

इससे झज्जर एम्स में कैंसर रोगियों को विशेष सहूलियत मिलेगी। साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लोगों इसकी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।और इस मौके पर पीएम मोदी ने इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की तारीफ करते हुए कहा कि इस विश्राम सदन में उनके सहयोग के लिए मैं सराहना करता हैं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1451084211637702656?s=21

साथ ही कहा कि इस बार लाल किले से मैंने सबका प्रयास की बात कही थी। वहीं, हम जब सामूहिक प्रयास करते हैं तो फिर किसी भी काम की गति बढ़ जाती है. झज्जर एम्स में 10 मंजिला विश्राम सदन इसका उदाहरण है।

पीएम ने थपथपाई सीएम मनोहर लाल खट्टर पीठ, साथ ही हरियाणा को दी यह नई सौगात


साथ ही बता दें कि आज देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्‍सीनेशन लगवाई।और साथ ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस दौरान राज्‍य में 2.5 करोड़ लोगों को वैक्‍सीनेशन हुआ है।