छत पर नही लगवा पाए मोबाइल टावर तो लगवाए सोलर पैनल, हर महीने मिलेगा पैसा, बिजली बिल भी नही आएगा

    0
    548

    घर की छतों पर कई लोग मोबाईल टावर लगवाकर अच्छे – खासे पैसे कमाते हैं। पैसा कमाने का यह अच्छा तरीका उन्हें लगता है। घर की छत पर पेड़ पौधे लगाने से वातावरण खूबसूरत और खुशहाल लगता है, लेकिन यही घर की छत आपकी बिजली सम्बंधी जरूरत को भी पूरा कर सकती है। अगर आपका घर किसी खुली जगह पर है, जहाँ आसपास ऊंची इमारतें नहीं हैं तो यह बिजली बचाने का बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

    कई लोग इस तलाश में रहते हैं कि घर बैठे ही पैसा कमाया जाये। यह उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। घर की खुली छत पर सूरज की धूप काफी अच्छी पड़ती है, जिसमें सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं।

    RoofTop-Solar-Panel-1

    सोलर पैनल के जरिए बिजली की जरूरत भी पूरी हो जाती है, जबकि बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही सोलर पैनल से उत्पाद होने वाली बिजली के जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं। अगर आपके घर की छत पर रोजाना 7 से 8 घंटे की धूप रहती है, तो यह सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने के लिए बहुत ही उत्तम जगह साबित हो सकती है।

    छत पर नही लगवा पाए मोबाइल टावर तो लगवाए सोलर पैनल, हर महीने मिलेगा पैसा, बिजली बिल भी नही आएगा

    सोलर पैनल से तैयार होने वाली बिजली की वजह से गर्मियों में आने वाले भारी भरकम बिल से छुटकारा पाया जा सकता है। आप अपने घर की छत पर ऑन ग्रिड वाले सोलर पैनल सिस्टम को लगवा सकते हैं, जो बहुत ही कम समय में ज्यादा बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है। ऐसे में आप इस सोलर पैनल के जरिए अपने हिसाब से बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से बिजली के मीटर पर यूनिट की बढ़ोतरी नहीं होगी और बिल न के बराबर आएगा।

    छत पर नही लगवा पाए मोबाइल टावर तो लगवाए सोलर पैनल, हर महीने मिलेगा पैसा, बिजली बिल भी नही आएगा

    इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। इसका लाभ ही आपको मिलेगा, अपने घर की छत पर 400 से 500 वाट वाली प्लेट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं। जिसे खरीदने के लिए आपको 1.25 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे। सोलर पैनल को लगवाने और फिटिंग आदि में लगभग 25, 000 रुपए का अतिरिक्त खर्च भी आता है, लेकिन एक बार इस सिस्टम को लगाने के बाद बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाती है।