बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे ही पांव फैलाकर बैठ गया IAS अधिकारी, वजह जान सब कर रहे हैं तारीफ़

    0
    384

    भारत में यूपीएससी सबसे श्रेष्ठ और उच्च स्तर की परीक्षा करवाती है। जो इसे पास कर लेता है उसकी किस्मत बदल जाती है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो सफलता पाने के साथ-साथ जमीन और सादगी से भी जुड़े होते हैं। ऐसे लोग कहीं मिल भी जाए तो इनके प्रति इज्जत और भी बढ़ जाती हैं। सादगी से भरी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं।

    यह जमाना सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई नई वीडियो या फोटो अक्सर शेयर ही होते रहते हैं। यह तस्वीर आईएएस अधिकारी रमेश घोलप की है जो सड़क किनारे ही एक बुजुर्ग किसान के साथ बैठे हुए हैं और ठहाके मारकर हंस रहे हैं। तस्वीरों में उनकी सादगी साफ झलक रही है, वहीं बुजुर्ग भी बिना किसी झिझक के अधिकारी के साथ बातचीत कर रहे हैं।

    बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे ही पांव फैलाकर बैठ गया IAS अधिकारी, वजह जान सब कर रहे हैं तारीफ़

    इन दिनों आईएएस अधिकारी का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रमेश घोलप अपनी इनोवा कार से बाहर निकलते हैं और एक सड़क किनारे बुजुर्गों के साथ जमीन पर बैठकर ही बात करने लगते हैं। इस दौरान आईएएस अधिकारी के साथ उनके बॉडीगार्ड भी होते हैं लेकिन वह कार में ही बैठे रहते हैं और बुजुर्ग और उनके बीच के इस नजारे को देखते रहते हैं।

    बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे ही पांव फैलाकर बैठ गया IAS अधिकारी, वजह जान सब कर रहे हैं तारीफ़

    इस वायरल हो रही पोस्ट में फोटो में एक आईएएस अधिकारी जमीन पर बैठा हुआ नजर आता है। इस खूबसूरत तस्वीर को आईएएस अधिकारी रमेश घोलप ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, “तजुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है। संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं।

    बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे ही पांव फैलाकर बैठ गया IAS अधिकारी, वजह जान सब कर रहे हैं तारीफ़

    आईएएस अधिकारी रमेश घोलप की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग अलग-अलग कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसी सादगी देखी नहीं।’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ‘सादगी से बड़ी कोई खूबसूरती नहीं।