नगर आयुक्त इन एक्शन: अगर आपने ले रखा है अवैध पानी और सीवर का कनेक्शन,तो दर्ज होगी FIR

0
274

नगर निगम ने पानी और सीवरेज के अवैध कनेक्शंस को काटने की मुहिम को तेज करने का निर्णय लिया है। निगमायुक्त यशपाल यादव के ध्यान में लाया गया था कि नगर निगम क्षेत्र में बहुत संख्या में अवैध कनैक्शन है जो कि नगर निगम की बिना मंजूरी के निगम की पानी/सीवर लाईन से जोड़े गए है।

इस पर निगमायुक्त ने सख्ती से संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों को आदेश दिये है कि ऐसे सभी गैर कानूनी कनेक्शंस को काटा जाएं।
निगमायुक्त ने कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति ऐसे अवैध कनेक्शंस को नियमानुसार नियमित कराने के लिए समयानुसार आवेदन नहीं करते तो उनके विरूद्ध पानी की चोरी और निगम की मेन लाईन से छेडख़ानी करने के आरोप में मुकदमा दायर किया जायेगा।

नगर आयुक्त इन एक्शन: अगर आपने ले रखा है अवैध पानी और सीवर का कनेक्शन,तो दर्ज होगी FIR

इसके साथ-साथ आर0ओ0 माफिया के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के लिए सम्बधित अधिकारियों को आदेश दिये क्योंकि इन माफिया ने नगर निगम की पाइपलाइन से अवैध रूप से सीधा कनेक्शन किया हुआ है, जिससे आम लोगों को पीने का पानी मिलने में सम्सया हो रही है।

नगर आयुक्त इन एक्शन: अगर आपने ले रखा है अवैध पानी और सीवर का कनेक्शन,तो दर्ज होगी FIR


निगमायुक्त ने आगे बताया हे कि जो लोग अपने अवैध कनैक्शनों को वैध नहीं करवाएंगे, तो उनके खिलाफ न केवल एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी, बल्कि उनके कनेक्शनों को भी काट दिया जाएगा।