हरियाणा सरकार ने राज्य के पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक पढऩे वाले विद्यार्थियों की राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए वित्त वर्ष 2021-22 हेतु डाईट-भत्ता व खेल-किट की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए डाईट-भत्ता को 200 रूपए प्रति विद्यार्थी से बढ़ाकर 250 रूपए प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन कर दिया गया है तथा खेल-किट के लिए 1200 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति विद्यार्थी तय किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए डाईट-भत्ता को 125 रूपए प्रति विद्यार्थी से बढ़ाकर 200 रूपए प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन कर दिया गया है तथा खेल-किट के लिए 700 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए प्रति विद्यार्थी तय किए गए हैं।