एक महीने के अंदर हरियाणा में बिजली चोरी के 4500मामले पकड़े ,16 करोड़ का लगा जुर्माना

0
293

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत गत मास सितम्बर के दौरान बिजली चोरी के 4558 मामले पकडकऱ दोषी उपभोक्ताओं पर 16.41 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है। समय पर जुर्माना न भरने के कारण दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है।

एक महीने के अंदर हरियाणा में बिजली चोरी के 4500मामले पकड़े ,16 करोड़ का लगा जुर्माना


निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी. सी. मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान में ऐसे परिसरों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिनके कनैक्शन कटे हुए हैं क्योंकि उनके बिजली चोरी में संलिप्प्त होने की अधिक सम्भावना है। उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करने के कारण ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग होती है।

एक महीने के अंदर हरियाणा में बिजली चोरी के 4500मामले पकड़े ,16 करोड़ का लगा जुर्माना


उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली चोरी रोकने में सहयोग करें तथा अगर आपके आसपास कोई बिजली चोरी करता है तो उसके बारे में निगम के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1011 और लैंडलाइन नम्बर 01662-221527 पर सूचित करें। बिजली चोरी की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।