हरियाणा सरकार ने एक बार फिर आईएएस अशोक खेमका का तबादला किया है। 1981 बैच के आईएएस का यह 54वां तबादला है। उन्हें पुरातत्व, अभिलेखागार व संग्रहालय विभाग से हटा मत्स्य और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
शुक्रवार देर शाम सरकार ने दो आईएएस का तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किया। आईएएस अरुण गुप्ता को पुरातत्व, अभिलेखागार व संग्रहालय विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। 30 साल के कार्यकाल में खेमका एक पद पर अधिक समय तक नहीं टिके, वह जिस भी विभाग में गए, उन्होंने कुछ न कुछ गड़बड़ी पकड़ ही डाली।
हर बार तबादले को लेकर छलकता रहा दर्द
22 अक्तूबर 2021 को उनका एक और तबादला तो हुआ, पर इस बार भी खुड्डेलाइन नियुक्ति ही मिली। उन्होंने कोई ज्यादा महत्व वाले विभाग नहीं दिए गए हैं। खेमका को 2019 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर ही अभिलेखगार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था। मार्च 2019 में वह खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव थे, सरकार ने उन्हें इस पद से हटाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा था।
नवंबर 2018 में ही उन्होंने खेल एवं युवा मामले विभाग में कार्यभार संभाला था। तबादलों पर खेमका का दर्द समय-समय पर छलकता रहा है।
इस तबादले के बाद उनके पहले ट्वीट पर सबकी नजरें टिक गई हैं। खेमका जिस भी विभाग में जाते हैं, वहां पर घोटाले पकड़ ही लेते हैं। पूर्व हुड्डा सरकार में उन्हें बीज विकास निगम में घोटाला पकड़ा, 2012 में अरावली क्षेत्र में फरीदाबाद के कोट गांव में 3100 एकड़ जमीन की चकबंदी रोकी व रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी की डीएलएफ के साथ डील को रद्द कर दिया। इससे बवाल मच गया और खेमका खुड्डेलाइन कर दिए गए। हुड्डा सरकार के 10 साल में खेमका को 22 तबादलों का सामना करना पड़ा।
भाजपा सरकार में खेमका ने समाज कल्याण विभाग में गड़बड़ी पाए जाने पर तीन लाख पेंशनर्स की पेंशन रोकी। खेल विभाग में अनेक अनियमितताएं उजागर कीं। इससे वह भाजपा सरकार के निशाने पर आ गए। अपनी एसीआर के नंबर को लेकर वह सीधा सरकार तक से टकरा चुके हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…