बच्ची की परवरिश के लिए छोड़ी नौकरी, अब खाना बनाना सिखाकर स्टार बन गई महिला

    0
    308

    कहते हैं वक्त का भरोसा नहीं होता है। किसी भी समय यह बदल सकता है। किसी भी समय किस्मत का पहिया घूम सकता है। जिंदगी में चीज़ें बहुत ही ज्यादा अनिश्चित होती हैं। जिस कदम को आप अपनी ज़िंदगी का सबसे खराब कदम मानते हैं, वही आपको कामयाबी दे देता है और जहां आप अपना सौ फीसदी देते हैं, वो यूं ही बेकार हो जाता है।

    इनकी कहानी जानने के बाद आप यही कहेंगे कि इनके साथ भी ऐसा ही हुआ। जी हाँ ऐसा ही हुआ, ब्रिटिश मां रेबेका विल्सन के साथ। उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद जब नौकरी छोड़ी, तो उनके पास कोई प्लान नहीं था लेकिन आज वो स्टार हैं।

    बच्ची की परवरिश के लिए छोड़ी नौकरी, अब खाना बनाना सिखाकर स्टार बन गई महिला

    उनको फॉलो करने वाले सिर्फ उनके देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी काफी लोग हैं। 29 साल की रेबेका बच्ची के जन्म से पहले एक ऑनलाइन रीटेलर के यहां सामान्य सी नौकरी करती थीं। बच्ची के जन्म के बाद उन्होंने चाहा कि उन्हें उसी दफ्तर में पार्ट टाइम नौकरी मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब रेबेका ने घर पर रहकर अपनी बेटी पर ध्यान देना शुरू किया।

    बच्ची की परवरिश के लिए छोड़ी नौकरी, अब खाना बनाना सिखाकर स्टार बन गई महिला

    उसे सॉलिड खाना खिलाने की कोशिश में ही उन्हें पता चला कि वे वाकई खाना बनाने में दिलचस्पी रखती हैं। वे अपनी रेसिपीज़ लिखकर शेयर करने लगीं और लोगों को ये काफी पसंद आईं। रेबेका बताती हैं कि उन्होंने अपनी रेसिपीज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करनी शुरू कीं तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया। रेबेका पहले भी घर पर ही खाना बनाती थीं लेकिन जब उन्हें लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला तो इससे वे काफी खुश हुईं।

    बच्ची की परवरिश के लिए छोड़ी नौकरी, अब खाना बनाना सिखाकर स्टार बन गई महिला

    धीरे-धीरे उनका ब्रांड बढ़ने लगा और उनके फॉलोअर्स भी। फिलहाल रेबेका के इंस्टाग्राम पर 4 लाख 79 हज़ार फॉलोअर्स हैं। नौकरी छूटने की घटना पर बात करते हुए रेबेका कहती हैं कि इसके बाद उन्होंने काफी कुछ नया किया।