चंकी पांडे के कर्ज़दार है शाहरुख खान, सलमान से भी बढ़कर है दोनों का रिश्ता

    0
    335

    बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। उन्ही के साथ चंकी पांडेय भी काफी चर्चा में हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते जो जरूरत के समय दोस्तों से मदद लेते है और उसके बाद वो भूल जाते है कि मुसीबत के समय में उनके दोस्तो ने उनका कितना साथ दिया। दोस्ती की बात करे तो दोस्ती निभाने बॉलीवुड स्टार्स भी कुछ कम नही है।

    कई जिगरी यार हैं बॉलीवुड में भी। इनके किस्से काफी सुने जाते हैं। इन स्टार्स में शाहरुख और चंकी पाण्ड्य का नाम भी शमिल है। मुसीबत के दिनों में शाहरुख़ खान का जिन लोगो ने साथ दिया है उनका शुक्रिया शाहरुख़ दिल से करते है। उनका ये साथ और प्यार कभी नही भूलते।

    चंकी पांडे के कर्ज़दार है शाहरुख खान, सलमान से भी बढ़कर है दोनों का रिश्ता

    शाहरुख के सबसे करीबी दोस्त की बात करे तो वो चंकी पाण्ड्य है ये खुद शाहरुख खान ने एक बार बताया था। बच्चों में झलकती है शाहरुख और चंकी की गहरी दोस्ती कुछ उसी तरह की दोस्ती चंकी और शाहरुख की बच्चों में देखने को मिलती है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, शाहरुख की बेटी सुहाना की बेस्ट फ्रेंड हैं।

    चंकी पांडे के कर्ज़दार है शाहरुख खान, सलमान से भी बढ़कर है दोनों का रिश्ता

    अभी मुंबई क्रूज़ मामले में भी दोनों का नाम काफी वायरल हुआ था। अनन्या सिर्फ सुहाना ही नहीं बल्कि आर्यन खान की भी अच्छी दोस्त हैं। लेकिन आज आर्यन ड्रग्स केस में फंसे हैं और उसी केस में अनन्या का नाम भी सामने आ रहा है। पर ऐसी स्थिति में भी अनन्या और उनके परिवार ने शाहरुख के परिवार का साथ नहीं छोड़ा है।

    चंकी पांडे के कर्ज़दार है शाहरुख खान, सलमान से भी बढ़कर है दोनों का रिश्ता

    चंकी ने शाहरुख को दी थी रहने की जगह, करियर में की मदद अब बात करते हैं उस वक्त की जब चंकी पांडे, शाहरुख खान का बड़ा सहारा बने थे और उन्हें इंडस्ट्री में कदम जमाने में मदद की। शाहरुख और चंकी पांडे की दोस्ती 80 के उस दशक से शुरू जब शाहरुख करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे।