NCB ने किया आर्यन खान संग अनन्या पांडे की चैट का खुलासा- ‘मैं अरेंज करवा दूंगी माल’

    0
    555

    मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान काफी समय से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ड्रग्स केस में आर्यन खान के फोन में अनन्या पांडे संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था। अब अनन्या संग आर्यन की चैट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में एनसीबी दूसरे दिन एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ करने जा रही है।

    21 अक्टूबर को हुई पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ड्रग्स केस में सबसे बड़ा लिंक आर्यन की अनन्या संग चैट है। NCB इस केस में अभी आर्यन खान की कस्टडी को बड़ा ही रही है। जिसके कारण माँ गौरी और पिता शाहरुख़ खान के सर पर खतरा बड़ा ही नजर आ रहा है।

    NCB ने किया आर्यन खान संग अनन्या पांडे की चैट का खुलासा- ‘मैं अरेंज करवा दूंगी माल’

    अनन्या पाण्डे जो अभिनेता चंकी पाण्डे की सुपुत्री है। इस केस में एक और कड़ी सामने आयी है। अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम है। 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं। उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं। उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है।

    NCB ने किया आर्यन खान संग अनन्या पांडे की चैट का खुलासा- ‘मैं अरेंज करवा दूंगी माल’

    अनन्या ने आर्यन के लिए गांजा अरेंज करने की बात चैट में कही है। एनसीबी के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, अनन्या की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है, वो फिर से ट्राई करना चाहती हैं। आर्यन खान और अनन्या पांडे के चैट में एक जगह आर्यन-अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे। आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी।

    NCB ने किया आर्यन खान संग अनन्या पांडे की चैट का खुलासा- ‘मैं अरेंज करवा दूंगी माल’

    अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी। इस चैट की वजह से अब अभिनेत्री अनन्या पाण्डे पड़ सकती है किसी बड़ी मुसीबत में। मिली जानकारी में पता चला की और भी कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ड्रग्स केस में सबसे बड़ा लिंक आर्यन की अनन्या संग चैट है।