पाकिस्तान की जीत के जश्न में नाच कर आजादी के नारे लगा रहे कश्मीरियों को यूपी-बिहार के छात्रों ने पीटा :- 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में भारत (India) तथा पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ी मैच खेल रहे थे। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को सफलता मिली है। पाकिस्तानी टीम को सफलता मिलने के बाद कश्मीर (Kashmir) के कई छात्र खुशियां मना रहे थे।
इसे देखते हुए बिहार (Bihar) तथा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के छात्रों ने एक बहुत ही अहम काम किया है। इस काम के बारे में जानकारी मिलते ही आप खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि यह मामला पंजाब (Punjab) के भाई गुरदास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नॉलजी (Bhai Gurdas Institute of Engineering and Technology) का है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
24 अक्टूबर को भारत तथा पाकिस्तान के बीच T-20 विश्व कप का मैच खेल जा रहा था। इस मैच में जैसे ही पाकिस्तान की टीम को सफलता मिली। उसके बाद ही जम्मू कश्मीर के कुछ छात्र डांस कर खुशियां मनाने लगे।
यूपी बिहार के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को पीटा
इसे देखते हुए भाई गुरदास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नॉलजी में पढ़ने वाले बिहार तथा उत्तर प्रदेश के छात्रों ने जम्मू कश्मीर के 4 छात्रों को खूब पीटा। पाकिस्तान का क्रिकेट मैच में सफलता मिलने के बाद जम्मू कश्मीर के छात्र स्वतंत्रता के नारे भी लगा रहे थे।
ट्विटर यूजर ने किया वीडियो ट्वीट
समृद्धि नाम की टि्वटर यूजर ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए सवाल भी करती नजर आ रही है। आपको बता दें कि इस मामले में कुल 4 लोगों को चोट आई है।
Students from Bihar barged in their rooms, thrashed them &went on rampage, vandalised the rooms of students, damagd the hall, abusd & beat up a few others. pic.twitter.com/dA1n6pXLuu
— Samriddhi K Sakunia (@Samriddhi0809) October 24, 2021
समृद्धि नाम की ट्विटर यूजर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक वीडियो साझा करते हुए मामले की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर किस तरह से कश्मीर के छात्र क्यों रूम में टेबल तथा कुर्सियों को तो ड़ा गया है।
ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी
समाचार एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करते हुए मामले की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “कल भारत तथा पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा था।
जिसके बाद छात्रों ने हाथा पाई की। इसमें भारत तथा पाकिस्तान के कई समर्थक शामिल थे। इस मामले में 10 –12 जम्मू कश्मीर के छात्र थे। तो वहीं दूसरी तरफ 10 से 12 बिहार और उत्तर प्रदेश के छात्र भी थे।
Punjab | A scuffle broke out between college students during yesterday's India-Pakistan match. Issue resolved. Dispute occurred between supporters of both sides (India & Pakistan). Some 10-12 boys (from the group) are from Kashmir, rest 10-12 others: Jitendra Singh, DSP Sangrur pic.twitter.com/PWRR3ZAYMJ
— ANI (@ANI) October 25, 2021