गजब – हरियाणा में नशे के लिए तीन युवकों ने चोरी कर डाली रेल की पटरी, ऐसे खुला राज

0
388

आज कल नशे की लत काफ़ी लोगो में दिखाई दे रही हैं। बड़े यूवाओ से ज्यादा बच्चों में इसकी लत देखने को मिलती हैं। अभी हाल ही में ऐसा मामला हरियाणा के सोनीपत से आया है, जहां तीन दोस्तों ने अपनी नश की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और तीनों दोस्तों ने किसी के घर में नहीं बल्कि रेल की पटरी पर ही हाथ साफ करने की कोशिश की।



आपको बता दे की आरपीएफ पुलिस ने मौके पर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया हैं साथ ही पुलिस का कहना हैं, कि आरोपी पुगथला गांव का साजिद, समालखा का अरमान और आसन गांव के रहने वाले विकास ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया।

गजब - हरियाणा में नशे के लिए तीन युवकों ने चोरी कर डाली रेल की पटरी, ऐसे खुला राज



और तीनों ने मिलकर सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास रखी ट्रेन की पटरी को अपना निशाना बनाया। तीनो का नाम,साजिद, अरमान और विकास, तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर इन लाइनों को चोरी करने के लिए पहुंच गए। ट्रैक्टर ट्रॉली अरमान के पिता की थी।

गजब - हरियाणा में नशे के लिए तीन युवकों ने चोरी कर डाली रेल की पटरी, ऐसे खुला राज

बता दे ले उस समय अरमान ट्रैक्टर पर सवार था और साजिद-विकास ने मिलकर रेलवे लाइन को ट्राली में रख लिया। लेकिन उसी समय आरपीएफ पुलिस गश्त के दौरान वहां पहुंच गई और तीनों चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया।

गजब - हरियाणा में नशे के लिए तीन युवकों ने चोरी कर डाली रेल की पटरी, ऐसे खुला राज



आरपीएफ जांच अधिकारी दलबीर ने जांच करते समय बताया कि रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के साथ ही रेलवे लाइन रखी हुई हैं। जहां पर जब आरपीएफ पुलिस गश्त के दौरान पहुंची तो वहां पर तीन लोग रेलवे लाइन को ट्राली में रख रहे थे। उसी दौरान उन्हें मौके से रंगे हाथ पकड़ लिए गए और गिरफतार कर लिया गया।