सहेली के पति के प्यार में दीवानी हो गई थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धोखा देकर इस तरह की थी शादी

    0
    419

    सास भी कभी बहु थी कि तुलसी यानी स्मृति ईरानी को आज की तारीख में कौन नही जानता। उन्हें आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। समृति ईरानी आज एक जाना माना नाम है परंतु एक समय ऐसा भी था कि स्मृति ईरानी को कोई भी नहीं जाना करता था वही उनकी आंखों में शुरुआत से ही बस एक सपना था कि वह मॉडलिंग करें और दुनिया उनकी दीवानी बन जाए।

    स्मृति ईरानी का शादी से पहले नाम स्मृति मल्होत्रा था जब पढ़ाई पूरी कर लगभग वह 20 से 22 वर्ष की थी और उसके बाद वह मुंबई आ गई। स्मृति की आँखों में शुरुआत से ही बस एक सपना था, कि मॉडलिंग करें,और दुनिया उनकी दीवानी हो।

    सहेली के पति के प्यार में दीवानी हो गई थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धोखा देकर इस तरह की थी शादी

    उनको आज भी कई लोग सास भी कभी बहु थी कि तुलसी के नाम से जानते हैं। उनका मुंबई आना और मॉडलिंग करना इतना आसान नहीं था, इसके लिए उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा,क्यूंकि उनके घर वाले उन्हें मॉडलिंग के लिए मुंबई भेजना नहीं चाहते थे। स्मृति ने अपना सपना पुरे करने की ठान ली,और घर छोड़ दिया, आज स्मृति इरानी अभिनय से लेकर राजनीती तक अपनी पकड़ मजबूत बना चुकी है और उन्होंने अपना घर भी बसा लिया है।

    सहेली के पति के प्यार में दीवानी हो गई थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धोखा देकर इस तरह की थी शादी

    स्मृति ईरानी राष्ट्रीय राजनीती का एक बेहतरीन चेहरा बन चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने एक रेस्टोरेंट में भी काम किया लोगों की छुट्टी टेबल तक साफ की है और दूसरी तरफ वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में प्रयास करती रही। स्मृति मल्होत्रा की पहचान एक बेहद ही रही पारसी महिला से हो गई और दोनों काफी अच्छे दोस्त भी बन गए।

    सहेली के पति के प्यार में दीवानी हो गई थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धोखा देकर इस तरह की थी शादी

    इस महिला का नाम मोना ईरानी था जो कि एक बहुत ही अमीर और पैसे वाले खानदान की बहू थी वह स्मृति ईरानी को काफी ज्यादा सम्मान दिया करती थी। जब कभी भी फ्लैट की किराए के पैसे उसके पास नहीं हुआ करते थे तब मोना ही उनसे कहा करती थी कि तुम मेरे घर चले। मोना ईरानी के पति जुबिन ईरानी की तरफ स्मृति ईरानी की नजदीकियां बढ़ती चली गई और धीरे-धीरे समय बीत और स्मृति ईरानी और जुबीन कितने करीब आ गए कि मोना की बसी हुई बस्ती को ही उजाड़ दिया।