गोविंदा से कई गुना ज्‍यादा हैंडसम दिखता है उनका बेटा, यकीन न हो तो तस्‍वीरें देख लें

    0
    392

    गोविंदा अपने समय के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उनकी दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है। उनकी बेटी टीना आहूजा पहले ही फिल्मों में आ चुकी हैं और अब लगता है उनका बेटा भी बॉलीवुड का रास्ता जल्द ही पकड़ सकता है। उनके लुक्स काफी ज्यादा अपने पिता से मिलते हैं। उनम नाम यशवर्धन आहूजा है जो किसी हैंडसम हीरो से कम नहीं लगते।

    तस्वीरों से तो यही लगता है। अपने पिता की तरह वो भी एक बड़े कलाकार बन सकते हैं। उनके लुक्स एक्टर जैसे हैं। यशवर्धन की स्टाइल में कोई कमी नहीं है। गोविंदा ज्यादातर कॉमेडी सरोल में ही नजर आते थे वहां यशवर्धन को देख कर लगता है कि अगर कभी इन्होंने हीरो बनने की सोची तो इन पर रोमांटिक रोल खूब जमेंगे।

    गोविंदा से कई गुना ज्‍यादा हैंडसम दिखता है उनका बेटा, यकीन न हो तो तस्‍वीरें देख लें

    गोविंदा भी कई बार अपने बेटे को लेकर चर्चा कर चुके हैं। हर्षवर्धन गोविंदा से ज्यादा फिट भी लगते हैं। लड़कियां तो इनकी दीवानी ही हो जाएंगी। इनकी तस्वीरों पर कई लोग कमैंट्स भी करते हैं। सोशल मीडिया पर इनके काफी फॉलोवर्स हैं। यशवर्धन अपनी बहन टीना के काफी करीब लगते हैं। यशवर्धन दोस्तों के साथ भी पार्टी करने में कंजूसी नहीं करते।

    गोविंदा से कई गुना ज्‍यादा हैंडसम दिखता है उनका बेटा, यकीन न हो तो तस्‍वीरें देख लें

    उनके दोस्तों की फेहरिस्त काफी लंबी है। ऑलमोस्ट हर वीकेंड पर वह पार्टी करने जाते हैं। अब इंतजार रहेगा कि कब गोविंदा के बेटे फिल्मों का रुख करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द ही वह फिल्मों में एंटर कर सकते हैं। गोविंदा एक भारतीय फिल्म एक्टर, कॉमेडियन और भूतपूर्व राजनेता है, जो हिंदी फिल्मो में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

    गोविंदा से कई गुना ज्‍यादा हैंडसम दिखता है उनका बेटा, यकीन न हो तो तस्‍वीरें देख लें

    अब उनके बेटे से भी यही अपेक्षा है। गोविंदा की अदाकारी सबसे अलग तो हैं ही इसके अलावा उनका डांस सबसे जुदा हैं। हर्षवर्धन पिता को अपना आदर्श मानते हैं। उनका अपने पिता से एक अलग ही लगाव है। हर्षवर्धन अपने घर में सबके लाडले हैं।