भगवान सबको दे ऐसा बेटा, अपना लीवर देकर बचाई बाप की जान, लोग दे रहे दुआ

    0
    465

    बच्चे मां बाप की वह ताकत होते हैं जो उनके खराब वक्त मै उनका सहारा बनते हैं। जहाँ आज के कलयुग में कई बच्चे अपने बूढ़े माँ बाप को भूखा प्यासा छोड़ देते है वहीँ एक बेटे ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। इस कलयुग में बेटे ने अपने पिता की जान बचाई है। इसने अपने पिता की जान बचाकर एक मिशाल कायम की है।

    बेटे ने पिता की जान बचाने के लिए अपना 65 प्रतिसत किडनी अपने पिता को दी, लोगों का दिल जीत लिया। बेटे ने 65% किडनी अपने पिता जो दे दी और इस तरह से अपने पिता की जान बचाई है। लोग भी यही दुआ कर रहे है कि भगवान सबको ऐसा बेटा दे। एक बाप ने अपनी जिन्दगी भर मेहनत करके बेटे को पढाने में कोई कमी नही छोड़ी।

    भगवान सबको दे ऐसा बेटा, अपना लीवर देकर बचाई बाप की जान, लोग दे रहे दुआ

    इनके बारे में जानकर बहुत से लोगों की आंखें नम हो गईं। जब बेटा स्कूल पास कर गया तो बाप का लीवर खराब हो गया और उसने अपने बेटे से कहा – तुम्हे ग्रेजुएट देखे बिना मैं मरना नही चाहता हूँ। पिता की बिगडती हालत को जानकर बेटा बहुत दुखी हो गया था। इसके बाद जब उसने डॉक्टर से पूछा तो पता चला कि उसके पापा के पास केवल 6 महीने शेष रह गये है।

    भगवान सबको दे ऐसा बेटा, अपना लीवर देकर बचाई बाप की जान, लोग दे रहे दुआ

    खून के रिश्ते बहुत गहरे होते हैं और परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता। पिता की बीमारी जानने के बाद बेटे ने ठान लिया चाहे जो हो जाये वह अपने पापा को ठीक करवाकर ही मानेगा। बेटे ने बताया मैंने पापा को खुश रखना शुरू कर दिया और मैं उनका दिन अच्छा बनाने के लिए उनके साथ दिनभर फोन पर लूडो खेलता था।

    भगवान सबको दे ऐसा बेटा, अपना लीवर देकर बचाई बाप की जान, लोग दे रहे दुआ

    जब वाकई इन रिश्तों को निभाने का वक्त आता है, तो असलियत का पता चलता है। इस लड़के ने बताया कई बार लूडो में जानकर हार भी जाता था ताकि पापा खुश रह सके।