47 साल की उम्र में ही नानी बन चुकी हैं रवीना टंडन, देखें अपने नाती संग रवीना की तस्वीरें

    0
    633

    यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘नानी’ – जितना प्यारा यह शब्द है उतना ही खास और अनोखा यह रिश्ता भी है। रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। 90 के दशक में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और अपनी अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी थी। 26 अक्टूबर 1974 को जन्मी रवीना टंडन ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया। रवीना इस उम्र में भी खूबसूरती के मामले में आज कल की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं।

    नानी शब्द जब भी आता है तो लोगों के मन में किसी 60 से 70 वर्ष की महिला की तस्वीर आती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मस्त-मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “पत्थर के फूल” से की थी। इनका शुरुआती फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा था।

    47 साल की उम्र में ही नानी बन चुकी हैं रवीना टंडन, देखें अपने नाती संग रवीना की तस्वीरें

    रवीना टंडन ने मोहरा, अंदाज अपना अपना, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जिद्दी, गुलाम-ए-मुस्तफा, सलाखें, आंटी नंबर वन, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, बुलंदी जैसी फिल्मों में काम किया और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती से भी सभी लोगों का दिल जीत लिया। रवीना टंडन की जो 46 की उम्र में ही नानी बन चुकी थी। रवीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

    47 साल की उम्र में ही नानी बन चुकी हैं रवीना टंडन, देखें अपने नाती संग रवीना की तस्वीरें

    रवीना टंडन अपने समय की मशहूर और टॉप पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। आए दिन वो नई-नई तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। इसके अलावा वह फैंस द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट्स पर भी अपनी  प्रतिक्रियाएं देती हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रवीना टंडन नानी बन चुकी हैं। भले ही यह बात आपके लिए मानना मुश्किल हो सकता है परंतु यह सच है।

    47 साल की उम्र में ही नानी बन चुकी हैं रवीना टंडन, देखें अपने नाती संग रवीना की तस्वीरें

    रवीना टंडन के इस आयु में ‘नानी’ बनने का कारण है कि उनकी गोद ली हुई दो बेटियां – छाया और पूजा। जब रवीना टंडन की उम्र 21 वर्ष की थी तब उस समय 1995 में उन्होंने अपने करीबी की दो लड़कियों को गोद लिया था, जिनका नाम पूजा (11) और छाया (8) था।