बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 5000 रूपए भत्ता हर महीने, ऐसे करें आवेदन

0
809

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पैसों की कमी नहीं आएगी। राजस्थान सरकार ने राज्य के उन युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करके भी अभी तक बेरोजगार है और उन्हें अभी तक कोई रोजगार का अवसर नहीं मिला है। राज्य के सभी पात्र युवा बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म भरकर बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इससे कई युवाओं को राहत मिलेगी। योजना की शुरुआत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत राज्य के उन बेरोजगारी युवाओं जिन्होंने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की है और स्किल कोर्स भी किया हुआ है और फिर भी बेरोजगार है, उन्हें सरकार द्वारा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 5000 रूपए भत्ता हर महीने, ऐसे करें आवेदन

लाभार्थी युवाओं को बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 5000 रूपए भत्ता हर महीने मिलेंगे। इसके अंतर्गत युवकों को हर महीने 3000 रूपये और युवतियो को 3500 रूपये दिए जायेंगे। इच्छुक एवं शिक्षित बेरोजगार युवा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है। लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को Berojgari Bhatta Application Form भरना होगा।

इस योजना के तहत दिव्यांग और ट्रांसजेंडर्स को 4500 हर महीने दिए जाएंगे। इससे पहले बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए जबकि महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर्स को 3500 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे थे।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 5000 रूपए भत्ता हर महीने, ऐसे करें आवेदन

कौन होंगे पात्र

उम्मीदवार राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र/छात्रा आवेदन हेतु पात्र होंगे।
केवल शिक्षित एवं बेरोजगार युवा ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
जिन युवाओं की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम होगी, आवेदन हेतु पात्र होंगे।

क्या है जरूरी डाक्यूमेंट्स
वे युवा जो हर महीने 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता के आवेदन करना चाहते है, उन्हें फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्य दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे कि-

भामाहशाह कार्ड
आधार कार्ड
एसएसओ आईडी
वोटर आईडी
पासपोर्ट साइज फोटो
10वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बैंक खाता पासबुक

ऐसे करें बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार राजस्थान बेरोजगारी भत्ता हेतु आधिकारिक वेबसाइट Employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
होम पेज पर बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
Jobseekers के ऑप्शन पर जाएँ।
Apply For Unemployment Allowance पर क्लिक करें।
अगले पेज में लॉगिन करें।
बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म खुलेगा।
फॉर्म भरकर सबमिट करें।
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।