सज-धजकर डेट पर गई थी महिला, सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीटकर बिगाड़ दिया हुलिया

    0
    247

    रिश्ते कभी भी बिगड़ सकते हैं। रिश्तों में जितना प्यार होता है किसी भी समय खटास भी आ सकती है। डेटिंग के लिए जाते वक्त हर कोई एक अच्छे पार्टनर और अच्छे वक्त की कल्पना करता है। हालांकि कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो कल्पना से परे होता है। मैनचेस्टर में एक 36 साल की महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ।

    शायद ही इस महिला ने ऐसा सोचा होगा कि जैसा उसके साथ हुआ है। वो तैयार होकर गई तो थी डेटिंग के लिए, लेकिन उसके साथ जो हुआ वो बेहद शर्मिंदा कर देने वाला था।

    सज-धजकर डेट पर गई थी महिला, सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीटकर बिगाड़ दिया हुलिया

    यह मामला काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपने – अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महिला की पहचान कुछ हफ्तों से ऑनलाइन एक शख्स से हुई थी। दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग होने के बाद उन्होंने डेटिंग के प्लान किया। 17 सितंबर को महिला तैयार होकर डेट के लिए पहुंची। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन डिनर के बाद शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसे देर रात सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया।

    सज-धजकर डेट पर गई थी महिला, सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीटकर बिगाड़ दिया हुलिया

    महिला को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसके साथ ऐसा हुआ क्यों है। महिला ने बताया है कि वो शाम को डेट के लिए पहुंची थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक था। उन्होंने डिनर किया और थोड़ा-बहुत ड्रिंक भी। रेस्टोरेंट छोड़ने के बाद कपल जब पार्किंग में पहुंचा तो शख्स की कार नहीं मिल रही थी। 15 मिनट तक कार ढूंढने के बाद भी जब वो नहीं मिली तो दोनों के बीच बात बिगड़ने लगी।

    सज-धजकर डेट पर गई थी महिला, सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीटकर बिगाड़ दिया हुलिया

    इसी बीच कार मिल गई और दोनों कार के अंदर चले गए। महिला का आरोप है कि कार के अंदर घुसते ही शख्स एग्रेसिव हो गया। उसने महिला के पैर और बाल पकड़कर घसीटे और फिर उसे कार के बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं जाने से पहले उस शख्स ने महिला के चेहरे पर 4-5 ज़ोरदार मुक्के भी जड़ दिए। महिला का कहना है कि घटना देर रात की थी।