अरूणाभा NGO ने दीपावली पर लगाई अपनी स्टॉल, छोटे बच्चो द्वारा बनाए गए साज सजावट व दीये

0
347

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा *भोली सी मुस्कान कैंपेन* का आयोजन सेक्टर- 31, फरीदाबाद में किया गया ।

अरूणाभा NGO ने दीपावली पर लगाई अपनी स्टॉल, छोटे बच्चो द्वारा बनाए गए साज सजावट व दीये

वेलफेयर द्वारा इस कार्यक्रम को ” *एक दिया उम्मीद का , दिल से दिवाली खुशियों वाली* ” टैग लाइन दिया गया था । इस लाइन को और इस कैंपेन को सफल बनाया हमारे मुख्य अतिथि देवेंद्र चौधरी जी (सीनियर डिप्टी मेयर) ने । देवेंद्र चौधरी जी अपनी पूरी टीम के साथ आए और हमारे कार्यक्रम की शुरुआत की ।

अरूणाभा NGO ने दीपावली पर लगाई अपनी स्टॉल, छोटे बच्चो द्वारा बनाए गए साज सजावट व दीये

उन्होंने बच्चों की बहुत तारीफ की और उनके बनाए हस्तशिल्प को सराहा । विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुशील कुमार श्रीवास्तव जी ( संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन डिजास्टर रेस्क्यू फाउंडेशन ) , दीपक चौधरी जी (वरिष्ठ पत्रकार ) , अंजनी कुमार जी ( पूर्व सूबेदार मेजर , राजपूताना राइफल्स ,भारत सरकार ), सुशील चौधरी ( सामाजिक कार्यकर्ता ), सेक्टर – 31 थाने के एसएचओ बलवंत सिंह जी , सेक्टर – 31 के आरडब्ल्यूए के प्रधान अमरीश त्यागी जी, किरण त्रिपाठी ( जिला मंत्री , दक्षिणी दिल्ली ,भाजपा ) उपस्थित रहे ! सब लोगों ने बच्चों के द्वारा किए हुए कार्य की काफी सराहना की ।

अरूणाभा NGO ने दीपावली पर लगाई अपनी स्टॉल, छोटे बच्चो द्वारा बनाए गए साज सजावट व दीये

वेलफेयर की अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सबका धन्यवाद किया और आए हुए अतिथियों का स्वागत बच्चों के बनाए हुए चॉकलेट के डिब्बे से की । इस कार्यक्रम में माननीय भूतपूर्व विधायक विपुल गोयल जी का काफी सहयोग रहा । संस्था इसके लिए उनका दिल से धन्यवाद करती है । कार्यक्रम में वेलफेयर की सदस्य ममता मित्तल , राजश्री , विजय श्रीवास्तव , डॉक्टर आर के श्रीवास्तव ,श्रेया श्रीवास्तव और हिना का काफी योगदान रहा । लालचंद शर्मा जी , अनिल नागर जी और सारदुल जी (अध्यक्ष मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 31)भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।बच्चों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सच में उनकी भोली सी मुस्कान देखकर दिल खुश हो गया और लगा कि वेलफेयर का कैंपेन सफल रहा ।

अरूणाभा NGO ने दीपावली पर लगाई अपनी स्टॉल, छोटे बच्चो द्वारा बनाए गए साज सजावट व दीये

कार्यक्रम के आखिर में वेलफेयर की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सब लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया ।