हादसे ने बर्बाद कर दी महिमा चौधरी की ज़िंदगी, चेहरे में घुसे कांच के 67 टुकड़े, पति ने भी नहीं दिया साथ

    0
    390

    बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को पर्दे पर आपने ज़रूर देखा होगा। काफी समय से उनके न दिखने पर कयास बाजियां तेज हैं। महिमा चौधरी ने अपने साथ सालों पहले हुए हादसे से अब पर्दा हटाया है। उन्होंने बताया कि जिस हादसा ने उनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया, उसे आज भी याद कर वह रो पड़ती हैं, उनके रोएं खड़े हो जाते हैं और वह खुद को वहां से निकाल नहीं पातीं।

    काफी दिनों के बीत जाने के बाद महिमा ने साफ किया कि वो अभिनय से कैसे दूर हो गईं। उन्होंने बताया कि उस भयानक हादसे का परिणाम था कि उन्हें अपने चेहरे पर कई टांके लगवाने पड़े, घर में अंधेरे कमरे में रहने को मजबूर होना पड़ा था।

    हादसे ने बर्बाद कर दी महिमा चौधरी की ज़िंदगी, चेहरे में घुसे कांच के 67 टुकड़े, पति ने भी नहीं दिया साथ

    उनके साथ जीवन की ऐसी कौन सी दुर्घटना हुई जिन्होंने उनके अभिनय को उनसे छीन लिया है। शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना ने महिमा चौधरी को बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से बाहर कर दिया था। उन्हें इस हादसे से मिले घाव और टांकों की रक्षा के लिए सूरज की रोशनी से दूर रहना था। इस कारण वह कई महीनों तक अपने घर या अधेरे कमरे तक से बाहर नहीं निकल सकीं थीं।

    mahima chaudhry

    महिमा चौधरी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। महिमा ने उस भयानक दुर्घटना पर सालों बाद खुलकर बात की और बताया कि सालों पहले झेले इस हादसे से वह मानसिक रूप से टूट गई थीं और अपने जीवन की लड़ाई लड़ रही थीं। महिमा बताती हैं कि तब, मैं प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘दिल क्या करे’ के लिए काम कर रही थी।

    mahima chaudhry

    उनकी अदाकारी के साथ ही उन्हें उनकी ख़ूबसूरती के लिए भी ख़ूब पसंद किया गया है। उस दौरान वह बेंगलुरु में थीं और स्टूडियो जाते समय ये दुर्घटना हुई। एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी और मेरी कार का ग्लास ज्यादातर मेरे चेहरे पर धंस गया था।