अब हवा से घुटने लगा है दम, हमारा बल्लभगढ़ पहुंचा नंबर 1

0
338

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकी है जैसे-जैसे दिवाली के दिन करीब आते जा रहे हैं एक बार फिर प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने लगा है और सोमवार सुबह 10 बजे देश के 126 शहरों की सूची में बल्लभगढ़ सबसे ज्यादा दूषित रहा एक बार फिर से देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा बल्लमगढ़।

अब हवा से घुटने लगा है दम, हमारा बल्लभगढ़ पहुंचा नंबर 1

बता दे क्या इस दौरान एवयूआई ने 360 दज किया गया जो दोपहर 12 बजे तक बढ़ाकर 473 तक पहुंच गया। आपको बता दें कि फरीदाबाद में वायु प्रदूषण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है और प्रदूषण के मामले में बल्लभगढ़ रविवार को दूसरे नंबर पर था लेकिन जैसे-जैसे सोमवार आया बल्लमगढ़ पहले नंबर पर पहुंच चुका है।

अब हवा से घुटने लगा है दम, हमारा बल्लभगढ़ पहुंचा नंबर 1

प्रदूषण के कारण अगर देखा जाए तो प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण धूल है। बल्लभगढ़ के आस-पास सड़के काफी खराब है, उड़ती धूल हवा खराब कर रही है, साथ ही वाहनों के धुएं से भी प्रदूषण बढ़ रहा है खराब सड़कों के कारण सड़कों पर जाम लग जाता है। इसे कारण वाहनों से ज्यादा धुआं निकलता है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो शहर में कचरे में आग लगाने की घटनाएं भी बंद नहीं हो रही है लोग लगातार अपने पूर्व में आग लगाकर छोड़ देते हैं तो शायद प्रदूषण का कारण बनता जा रहा है।

अब हवा से घुटने लगा है दम, हमारा बल्लभगढ़ पहुंचा नंबर 1

फरीदाबाद में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है शहर के अन्य स्थानों पर मौजूद एयर मॉनिटरिंग स्टेशन के मुताबिक एनआईटी में एवयूआई 314, सेक्टर 30 स्टेशन पर 343 और सेक्टर 16 स्टेशन पर 314 दर्ज किया गया है प्रशासन प्रदूषण को रोकने में नाकामयाब होती दिखाई दे रही है ‌।

अब हवा से घुटने लगा है दम, हमारा बल्लभगढ़ पहुंचा नंबर 1

साथ ही बता दें कि नगर निगम की टीम प्रदूषण रोकने के लिए काम कर रही है जहां कहीं पर ऐसे सूचना मिलती है तो वह टीमा पहुंच जाती है आग लगने की सूचना पर भी कार्यवाही की जा रही‌ हैं।