लव मैरिज के बीच से दोस्त की गर्लफ्रेंड लेकर भाग गया दूल्हा, दुल्हन के साथ 6 साल से था रिलेशन में

    0
    278

    अभी तक आपने मंडप से दुल्हन के भागने की खबरें खूब सुनी होंगी। आपने भी कई प्रतिक्रियाएं इसपर दी होंगी। लेकिन जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामले सामने आया। एक युवक शादी से पहले अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को लेकर फरार हो गया। 27 अक्टूबर को पीले चावल बांटने की रस्म भी अदा की गई थी।

    दूल्हा अपने बचपन के एक दोस्त की गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया। दूल्हे के भागने की खबर सुनकर दुल्हन के होश उड़ गए। फिर वह परिवार के साथ थाने पहुंची और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। उधर दूल्हा बादल नायक जिस लड़की के लेकर भागा उसके पिता ने भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।

    लव मैरिज के बीच से दोस्त की गर्लफ्रेंड लेकर भाग गया दूल्हा, दुल्हन के साथ 6 साल से था रिलेशन में

    यह खबर सुनते ही दुल्हन के पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि जिस युवक से उसकी शादी होनी थी वह, उसके साथ पिछले 6 साल से प्रेम प्रसंग में थी। युवक बादल नायक का रिश्ता दोनों परिवारों ने मिलकर तय कर दिया था। कार्ड भी छप चुके थे। शादी 14 नवम्बर को जवाहर नगर निवासी युवती से होने वाली थी। दोनों परिवार के शादी के कार्ड तक छप गए।

    लव मैरिज के बीच से दोस्त की गर्लफ्रेंड लेकर भाग गया दूल्हा, दुल्हन के साथ 6 साल से था रिलेशन में

    विवाह के पहले ही वही धोखा दे गया। दूल्हा जिस युवती को लेकर भागा, उसके परिवार ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर जब पुलिस ने दूल्हे व उसकी प्रेमिका को थाने बुलाया तो दुल्हन ने युवक को थाने में ही थप्पड़ जड़ दिया। तीनों परिवार के लोग थाने में जुटे थे। कई घंटे तक वहां तमाशा चलता रहा।

    लव मैरिज के बीच से दोस्त की गर्लफ्रेंड लेकर भाग गया दूल्हा, दुल्हन के साथ 6 साल से था रिलेशन में

    वहां यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे दूल्हे को लोगों ने पहली बार देखा है। बादल किसी अन्य लड़की को लेकर शादी करने के नियत से भागा है, जैसे ही यह पता चला तो दुल्हन के परिवार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। उधर एयरफोर्स निवासी नर्सिंग कर रही लड़की के परिवार ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है. सभी पक्षों को बुलाकर बात की जा रही है।