जिद्दी लड़की के आगे रेलवे हुआ Fail एक सवारी के लिए चलानी पड़ी 535 किलोमीटर राजधानी एक्सप्रेस

    0
    357

    जिद करना हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि सही बात नहीं है। लेकिन बड़े हो कर भी हमारी यह आदत नहीं जाती है। कहते है इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है,ऐसा ही कुछ हुआ नई दिल्ली में जहा एक लड़की की ज़िद के आगे रेलवे ऑफिसर्स को झुकना पड़ा, और महज़ एक सवारी को छोड़ने के लिए 535 किलोमीटर राजधानी एक्सप्रेस को चलना पड़ा।

    जिद कभी – कभी हमारा नुक्सान भी करवा देती है। रेलवे को इकलौती सवारी के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलानी पड़ी। लड़की 535 किलोमीटर का सफर तय कर रात 1 बजकर 45 मिनट पर रांची पहुंची और ज़िद पकड़ ली जाऊंगी तो राजधानी एक्सप्रेस से ही। यदि बस से जाना होता तो ट्रेन का टिकट क्यों लेती।

    जिद्दी लड़की के आगे रेलवे हुआ Fail एक सवारी के लिए चलानी पड़ी 535 किलोमीटर राजधानी एक्सप्रेस

    टाना भगतों के आंदोलन से डालटनगंज स्टेशन पर फंसी राजधानी एक्सप्रेस में सवार अनन्या ने यह जिद पकड़ ली तो रेलवे अधिकारी भी परेशान हो गए। बस से सफर कर रांची आती टिकट राजधानी एक्सप्रेस का है तो इसी से जाऊंगी। ट्रेन में ये इकलौती सवारी थी। इस लड़की का नाम आनन्या है, ये बीएचयू में लॉ की छात्रा है, रात करीब 1.45 बजे ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची। अनन्या इकलौती सवारी थी।

    जिद्दी लड़की के आगे रेलवे हुआ Fail एक सवारी के लिए चलानी पड़ी 535 किलोमीटर राजधानी एक्सप्रेस

    अपना सिर खुजलाते हुए अधिकारियों ने उस लड़की को बहुत समझाया। आगे वह क्या करें, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था। 930 यात्रियों में 929 को रेलवे डालटनगंज से बसों से गंतव्य की ओर पहले ही रवाना कर चुकी थी। अनन्या ने बस से जाने से साफ़ इंकार कर दिया, इसके बाद रेलवे को इनकी ज़िद के आगे झुकना पड़ा, रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सवारी को छोड़ने के लिए राजधानी एक्सप्रेस ने 535 किलोमीटर की दूरी तय की।

    जिद्दी लड़की के आगे रेलवे हुआ Fail एक सवारी के लिए चलानी पड़ी 535 किलोमीटर राजधानी एक्सप्रेस

    अंत में जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस शाम करीब चार बजे डालटनगंज से वापस गया ले जाकर गोमो और बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना करनी पड़ी। रात करीब 1.45 बजे ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची।