एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी लगातार सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी RIIHL ने लंदन में बड़ा बिजनेस ठिकाना खरीदा है। कंपनी ने Hospitality sector के लिए ब्रिटेन के स्टोक पार्क में एक हेरिटेट प्रॉपर्टी का अधिग्रहण किया है। यह कंपनी के गोल्फिंग और स्पोर्ट काम को आगे बढ़ाएगी।
इससे उन्हें काफी लाभ होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि वह महामारी को लेकर स्थानीय गाइडलाइंस के हिसाब से आगे बढ़ेगी। कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण ग्रुप के fast-growing consumer business को आगे बढ़ाएगा।
देश के साथ – साथ कंपनी को भी कई तरीकों से फायदा होगा। यह देश के हॉस्पिटेलिटी उद्योग को ग्लोबली एक्सपेंड करेगा। कंपनी के मुताबिक RIL को लेकर मीडिया जगत में यह खबर चल रही है कि अंबानी परिवार ने लंदन में कोई नया घर खरीदा है। RIL इस बारे में कहना चाहती है कि मुकेश अंबानी के परिवार का लंदन या कहीं और बसने का प्रोग्राम नहीं है।
Starting with their first #Diwali in new home, India’s richest family all set to divide time between #UK and #Mumbai in the #postpandemic world
— Mid Day (@mid_day) November 4, 2021
Read more on #MiddayDigitalTabloid https://t.co/DoPCl6niFJ #MiddayNews #MiddayExclusive #Ambani #MukeshAmbani #NitaAmbani pic.twitter.com/WpRMXWpsdS
सोशल मीडिया पर हर तरफ यह खबर है कि अंबानी लंदन में बस रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। यह खबर चल रही थी कि अंबानी फैमिली लंदन में भी एक ठिकाना बनाने जा रही है। मिडडे की खबर के मुताबिक देश का सबसे धनी परिवार UK जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिडडे ने खबर दी थी कि अंबानी परिवार Buckinghamshire, Stoke Park में 300 एकड़ क्लब में बसने की तैयारी कर रहा है। इसका सौदा 592 करोड़ रुपए में इसी साल हुआ है।
इतना ही नहीं अंबानी के इस मकान में 49 बेडरूम हैं। इस मेंशन में अत्याधुनिक इलाज की सुविधा भी है। इसे अभी सेट किया गया है। दरअसल, महामारी के दौरान 4 लाख वर्ग फुट के Altamount Road स्थित Antilia में कैद रहने के बाद परिवार को लगा कि एक और घर होना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान परिवार ने जामनगर में भी काफी समय गुजारा। जामनगर में उनकी रिफायनरी है, जो दुनिया में सबसे बड़ी है।