जल्द होगी ट्रैफिक की छुट्टी, दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में बनेगे बहतरीन फ्लाईओवर

0
259

लोगो को अब शायद ज्यादा ट्रैफिक की समस्या होती जा रही हैं। साथ अब लोगो को केवल ट्रैफिक की वजह से टाइम से पहले निकलना पड़ता हैं। क्योंकि केवल ट्राफिक कारण लोग समय पर नहीं पहुंच पाते। साथ ही अब देशभर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन अब ऐसे में केंद्र सरकार से एक फैसला किया है। बता दे कि हरियाणा और एनसीआर के कई शहरों में जल्द ही कई एक्सप्रेस वे से सीधे जुड़े जाएंगे। साथ ही आने वाले दिनों में कई शहरों का सीधा जुड़ाव न केवल केएमपी और ताज एक्सप्रेस वे से हो जाएगा, बल्कि दिल्ली से निकलने वाला मुंबई एक्सप्रेस वे भी नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ से होकर निकलेगा।

जल्द होगी ट्रैफिक की छुट्टी, दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में बनेगे बहतरीन फ्लाईओवर

इसके लिए सैक्टर 37 फरीदाबाद के बाईपास रोड से एक नई रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही मंझावली पुल से कांलिदी कुंज को जोड़ने की तैयारीबता दे कि इसके अलावा दिल्ली का कांलिदी कुंज सीधे मंझावली पुल से जोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों का आपस में बेहतरीन तरीके से जुड़ाव हो जाएगा।साथ ही वहीं मुंबई एक्सप्रेस वे को गौतमबुद्ध नगर के एयरपोर्ट से जोड़े जाने की तैयारी साथ की साथ करी का रही हैं। इन सभी पुल और हाईवे के निर्माण के बाद दिल्ली का कांलिदी कुंज और फरीदाबाद का मंझावली पुल सीधे नोएडा से सीधा अटैच हो जाएंगे।

जल्द होगी ट्रैफिक की छुट्टी, दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में बनेगे बहतरीन फ्लाईओवर

साथ ही सभी हाइवे को आपस में जोड़ने के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में आने जाने के लिए केवल कुछ ही घंटे लगेंगे। साथ ही अब आसानी से फरीदाबाद से एनसीआर के शहरों में कहीं भी बिना जाम के आ जा सकेंगे। साथ ही अब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कुछ दिन पहले फरीदाबाद के खेड़ीपुल के नवनिर्माण का उदघाटन किया। जिस पर 20 करोड़ से भी अधिक की लागत आनी है।

जल्द होगी ट्रैफिक की छुट्टी, दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में बनेगे बहतरीन फ्लाईओवर

इसी कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में ही दिल्ली एनसीआर में सडक़ों और पुलों का जाल बिछ जाएगा। जिसके बाद लोगों को बिना जाम के कहीं भी आने जाने की आजादी होगी।साथ ही उन्होंने बतायाकी कालिंदीकुंज से मंझावली तक नहरों पर 4 लेन रोड तो बन गया हैलेकिन चार पुलिया ऐसी बच गई जिनकी चौड़ाई दस फीट से भी कम है।

जल्द होगी ट्रैफिक की छुट्टी, दिल्ली-NCR, हरियाणा और UP में बनेगे बहतरीन फ्लाईओवर

जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इसलिए ऐसी चार पुलिया को फोरलेन करने के लिए 17 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है। साथ ही बताया कि फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच मैट्रो को मंजूरी मिल गई हैं।