Categories: Uncategorized

राशन कार्ड अपडेट: ऐसे बनेगा खोया हुआ राशन कार्ड, कम राशन मिलने पर इस नंबर पर करें संपर्क

कई बार देखा गया है कि राशन कार्ड पर राशन देने वाले डीलर ग्राहकों को कम मात्रा में राशन देते हैं। अगर आपको भी वजन से कम राशन मिल रहा है तो अब आप उन डीलरों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। अगर आप भी राशन कार्ड के जरिए गेहूं, चावल या अन्य सामान लेते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।

केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर आप कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।

राशन कार्ड अपडेट: ऐसे बनेगा खोया हुआ राशन कार्ड, कम राशन मिलने पर इस नंबर पर करें संपर्क

बता दें कि इस समय सरकार आम जनता को मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान कर रही है। आप 30 नवंबर तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन कार्ड परिवार भी इस योजना में मुफ्त राशन प्राप्त कर सकतें है।

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत–

  • आंध्र प्रदेश – 1800-425-2977
  • अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
  • असम – 1800-345-3611
  • बिहार- 1800-3456-194
  • छत्तीसगढ़- 1800-233-3663
  • गोवा- 1800-233-0022
  • गुजरात- 1800-233-5500
  • हरियाणा – 1800-180-2087
  • हिमाचल प्रदेश – 1800-180-8026
  • झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512
  • कर्नाटक- 1800-425-9339
  • केरल- 1800-425-1550
  • मध्य प्रदेश – 181
  • महाराष्ट्र- 1800-22-4950
  • मणिपुर- 1800-345-3821
  • मेघालय- 1800-345-3670
  • मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891
  • नागालैंड – 1800-345-3704, 1800-345-3705
  • ओडिशा – 1800-345-6724 / 6760
  • पंजाब – 1800-3006-1313
  • राजस्थान – 1800-180-6127
  • सिक्किम – 1800-345-3236
  • तमिलनाडु – 1800-425-5901
  • तेलंगाना – 1800-4250-0333
  • त्रिपुरा- 1800-345-3665
  • उत्तर प्रदेश- 1800-180-0150
  • उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188
  • पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505
  • दिल्ली – 1800-110-841
  • जम्मू – 1800-180-7106
  • कश्मीर – 1800-180-7011
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह – 1800-343-3197
  • चंडीगढ़ – 1800-180-2068
  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 1800-233-4004
  • लक्षद्वीप – 1800-425-3186
  • पुडुचेरी – 1800-425-1082

अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर

केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में आम जनता के लिए यह सुविधा शुरू की थी। महामारी में सभी को खाने-पीने का सामान मुफ्त में मिले इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरूआत की गई।

इस योजना के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया। साथ ही हर माह एक किलो चना भी दिया। फिलहाल देश में महामारी का असर धीरे–धीरे कम हो रहा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ रही है।खोया हुआ राशन कार्ड

ऐसे बनाएं खोया हुआ राशन कार्ड

सरकारी योजनाओं के तहत किफायती दरों पर राशन प्राप्त करने के साथ-साथ राशन कार्ड एक दस्तावेज के रूप में भी बहुत महत्वपूर्ण है। महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की सरकार की योजना से इसका महत्व और बढ़ गया है।

साथ ही स्थायी निवासी और आय प्रमाण पत्र जैसे सरकारी प्रमाण पत्र बनाने में आमतौर पर इसकी आवश्यकता होती है।

कई बार राशन कार्ड खो जाने या फटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अब केंद्र सरकार ने जल्द ही देश भर में 3.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने का फैसला किया है।

इन सेवा केंद्रों में आप राशन कार्ड से जुड़ी अपनी सभी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। आप यहां खोए हुए राशन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन कर सकेंगे, साथ ही यहां आप आसानी से अपने राशन कार्ड में बदलाव भी कर सकेंगे।

अब राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्या का होगा समाधान

सरकार के इन कॉमन सर्विस सेंटर्स पर राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा। उपभोक्ता इन केंद्रों पर अपने खोए या क्षतिग्रस्त राशन कार्ड के बदले नए राशन कार्ड के साथ-साथ दूसरे कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

इसके साथ ही आपको इन केंद्रों पर आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। आप इन सेवा केंद्रों पर राशन कार्ड वितरण से संबंधित समस्याओं को लेकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

3 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago