38 बोर का देसी पिस्तौल शौकिया तौर पर अपने साथ लेकर घूम रहा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

0
369

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिलशाद है जो फरीदाबाद के पल्ला गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नंगला एरिया में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम कल शाम गश्त कर रही थी तो गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सेक्टर 62 से अवैध हथियार सहित बल्लभगढ़ की तरफ जाएगा।

38 बोर का देसी पिस्तौल शौकिया तौर पर अपने साथ लेकर घूम रहा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

यदि नाकाबंदी की जाए तो आरोपी को काबू किया जा सकता है जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर नाका लगाकर आरोपी का इंतजार करने लगी। करीब 20 मिनट बाद सेक्टर 62 की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर तेज कदमों से भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने पीछा करके काबू कर लिया।

38 बोर का देसी पिस्तौल शौकिया तौर पर अपने साथ लेकर घूम रहा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 38 बोर का देसी पिस्तौल बरामद हुआ जिसके बारे में पूछताछ करने पर आरोपी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके थाना आदर्श नगर लाया गया जहां उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवर की नौकरी करता है और उसका पुराना गांव पल्ला है।

38 बोर का देसी पिस्तौल शौकिया तौर पर अपने साथ लेकर घूम रहा था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

यह पिस्तौल वहीं के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था और इसे शौक के लिए अपने पास रखता था। पुलिस द्वारा अवैध पिस्तौल कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।