शादी से पहले परिवारों का मिलना देखा हैं लेकिन हिसार में तो ऐसा हुआ कि शादी से एक दिन पहले ही दूल्हे पर हमला कर दिया गया। साथ ही कुछ लोगों ने उससे दो लाख की नकदी भी लूट ली।
वही हिसार के गांव देपल वासी रविंद्र अपनी शादी की शॉपिंग करके अपने गांव जा रहा था, तो रास्ते में कुछ बाइक सवारों ने उसको रोका और उस पर हमला किया वही इसके बाद हमलावर उससे दो लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। रविंद्र का एक पांव व हाथ इस हमले में टूट गया और इलाज के लिए उससे अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया है।
बता दे की ,रविंद्र की रविवार को शादी होनी थी और उसकी बारात उकलाना मंडी जानी थी। वही 24 वर्षीय रविंद्र ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि सात नवंबर को उसकी व उसकी बहन की शादी होनी थी। इसके लिए शॉपिंग करके शाम को वह बाइक पर अपने गांव की ओर लौट रहा था। लेकिन उसके दौरान उसके पास दो लाख रुपए की नकदी भी थी,जो उसने हिसार में अपने जानकार से लिए थे।
इसके बाद एक आदमी में हाथ में लिया हुआ डंडा उसके हाथ पर मारा जिससे उसका हाथ टूट गया। हमले के बाद रविंद्र बाइक से उतरकर भागने लगा तो तीनों हमलावरों ने उसको घेर लिया व लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटने लगे।
इसके बाद तीनों हमलावर उससे दो लाख रुपए की नकदी लूटकर वहां से फरार हो गए। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि रविंद्र की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।