40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

0
647

केंद्र सरकार ने दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस हाईव के जरिए देश भर में आसान यातायात का जो सपना देखा है, वह अब जल्द ही साकार होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि सुलभ और आसान यातायात से देश को हजारों करोड़ रुपए का लाभ होता है तथा लोगों के समय की भी बचत होती है। सरकार की इसी सोच के आधार पर देश भर में नए–नए हाईवे बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग अपना सफर बिना जाम के और जल्द से जल्द पूरा कर पाएं।

इसी योजना के अंतर्गत ही अब गुरूग्राम से रेवाड़ी के बीच एक नया फोरलेन हाईवे का निर्माण किए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

1500 करोड़ रूपी की आएगी लागत

अनुमान है कि इस परियोजना पर करीब 1500 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है। टोल योजना के अधीन होगा यह हाईवे, लेकिन इसके बनते ही लोगों का फरीदाबाद, मेवात, सोहना और गुरूग्राम सहित दिल्ली से रेवाड़ी का सफर करना बेहद आसान हो जाएगा।

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

रेवाड़ी का सफर है बेहद कठिन

फिलहाल इन शहरों से रेवाड़ी जाने के लिए भारी जाम का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस परियोजना के बनते ही लोगों को रेवाड़ी पहुंचने में महज 40 मिनट का समय लगेगा। यानि गुरूग्राम से रेवाड़ी के बीच 49 किलोमीटर का सफर केवल 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। फिलहाल यह सफर पूरा होने में कई घंटे लग जाते हैं।

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

यदि इसमें कोई अड़चन नहीं आई तो आने वाले कुछ ही हफ्तों के भीतर इस परियोजना पर काम शुरू हो सकता है। लेकिन एक बड़ी खबर यह भी है कि इस हाईवे पर वाहन चलाने के लिए लोगों को टोल चुकाकर अपनी जेब ढीली करनी होगी।

रेवाड़ी के एनएच 71 पर मिलेगा यह हाईवे

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

डीपीआर के मुताबिक यह हाईवे गुरुग्राम से शुरू होकर रेवाड़ी के एनएच 71 पर मिलेगा। इसके लिए एनएच 71 नए हाइवे पर जाने के लिए इंटरचेंज बनाया जाएगा। इस फोरलेन पर पांच फ्लाईओवर होंगे। पटौदी रोड उमंग भारद्वाज चौक, गाड़ौली, हरसरू, जमालपुर और पटौदी बाईपास पर फ्लाईओवर बनेंगे। वहीं उमंग भारद्वाज चौक पर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा।

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

इसके अलावा रेलवे ओवरब्रिज सहित 13 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। इस रोड से लगते अन्य रास्तों को मिलाने के लिए सात इंटरचेंज बनाए जाएंगे। डीपीआर में उमंग भारद्वाज चौक, गाड़ौली, एनपीआर को शहर से जोड़ने वाली जगह, फरुखनगर रोड, फाजलवास-जमालपुर रोड, रेलवे यार्ड एवं सात किमी लंबा पटौदी बाईपास भी शामिल हैं।

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

इस हाइवे के लिए रेवाड़ी-पटौदी रोड को चौड़ा किया जाएगा। एनएच 352 डब्ल्यू की ग्रुरुग्राम की ओर से शुरूआत में छः किमी का हिस्सा 60 मीटर चौड़ा होगा। वहीं इसके आगे रेवाड़ी तक इसकी चौड़ाई 45 मीटर होगी।

तोड़फोड़ के बाद शुरू होगी परियोजना

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

इस परियोजना की शुरुआत करने से पहले बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। इस परियोजना के रास्ते में आ रहे निर्माणों को हटाने के बाद ही इसका काम शुरू किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस परियोजना के रास्ते में आने वाले सभी निर्माणों को हटाने के लिए लोगों को जानकारी दे दी है।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। लोग खुद ही अपने निर्माण हटाने लगे हैं। जिन लोगों को प्राधिकरण से मशीन व अन्य संसाधन संबंधी कोई सहायता चाहिए तो वह भी उन्हें उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं।

इन इलाकों में होगी तोड़फोड़

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

अधिकारियों का कहना है कि चिन्हड अड्डा, मंढुलिया, मौजाबाद और खोड में बड़े स्तर पर तोडफ़ोड़ की जाएगी। इस फोरलेन हाइवे पर वाहन चालकों से टोल वसूली के लिए पटौदी में टोल गेट बनाया जाएगा। यह हाइवे पटौदी से बाहर ही बाहर जाएगा और इसके लिए यहां पर सात किमी लंबा बाईपास बनाया जाएगा।

40 मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली एनसीआर से रेवाड़ी, 1500 करोड़ की लागत से बन रहा यह नया हाईवे

इस हाइवे के बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर वाहनों का लोड कुछ कम होगा। अभी तक गुरुग्राम-रेवाड़ी का अधिकतर ट्रैफिक दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ही रहता है। नए फोरलेन बनने से आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।