जिन भी देशों में क्रिकेट खेला जाता है वहां के लोग इस खेल को काफी मानते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले महीने आईपीएल इतिहास की दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजी की नीलामी की। 7 हजार करोड़ में लखनऊ और 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कीमत में अहमदाबाद के लिए दो नई टीमों की बोली लगी। इससे 14 सीजन पुरानी विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग और भी बड़ी हो गई है, क्योंकि अब इसमें टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
आईपीएल का बढ़ता दायरा भारत के घरेलू क्रिकेटरों के लिए अच्छा है, लेकिन इसके साथ ही एक पुराना सवाल फिर उठ गया है। आखिर बीसीसीआई महिला आईपीएल की शुरुआत कब करेगा?
यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी पूछता है। महिला क्रिकेट भी काफी देखा जाने लगा है। हालांकि इस सवाल पर बोर्ड तो कुछ नहीं कह रहा, पड़ोसी देश का बोर्ड इस मामले में बीसीसीआई से आगे निकलने को तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही महिला पाकिस्तान सुपर लीग लॉन्च करने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि उनकी मशहूर टी20 लीग, पीएसएल का महिला संस्करण भी उनकी योजना का हिस्सा है।
आईपीएल की सफलता से प्रभावित होकर करीब 8 साल बाद शुरू हुए पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी खेलने जाते रहे हैं। ऐसे में लीग की पॉुपलैरिटी को भुनाने और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पीसीबी महिला पीएसएल को शुरू करने की योजना बना रहा है। अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड में महिला टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड ही खेले जा रहे हैं।
ٹام ہیریسن کا پاکستان آنا خوش آئند ہے، چیئرمین پی سی بی رمیز راجہ کی مستقبل کے منصوبوں پر گفتگو pic.twitter.com/mtJgNN1OZ8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2021
पीसीबी का यह कदम पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को मजबूत करेगा। बोर्ड महिला पीएसएल की योजना पर काम कर रहा है और एशिया में ऐसी लीग शुरू करने वाला पहला बोर्ड बनेगा।