जब पिता को पुलिस अफसर बिटिया ने किया सैल्‍यूट, इस फोटो ने जीता सबका दिल

    0
    505

    सोशल मीडिया पर रोजाना कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं जो हर कोई पसंद करता है। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होता रहता है, जो सबका दिल जीत लेता है। इस समय भी एक पिता और बेटी की ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि एक स्टेडियम जैसी जगह पर पिता और पुत्री पुलिस की वर्दी में हैं, इसमें दोनों एक-दूसरे को सैल्यूट कर रहे हैं।

    इस तस्वीर को लोगों ने काफी अधिक पसंद किया है। इस तस्वीर को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी अपने डीआईजी पिता को सैल्यूट कर रही हैं, पिता ने उसकी सलामी स्वीकार की और प्रतिक्रिया में उसे भी सलाम किया।

    जब पिता को पुलिस अफसर बिटिया ने किया सैल्‍यूट, इस फोटो ने जीता सबका दिल

    सोशल मीडिया पर लोग अलग – अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि आईटीबीपी ने इसके साथ लिखा है, गौरवांवित पिता को गौरवांवित बेटी का सलाम। जानकारी में बताई गई है, कि इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम अपेक्षा निंबदिया है, वो यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी है, उन्होने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग मुरादाबाद के डॉ. बीआर अंबेडकर अकादमी, यूपी पुलिस से पूरी की है।

    जब पिता को पुलिस अफसर बिटिया ने किया सैल्‍यूट, इस फोटो ने जीता सबका दिल

    उनकी पासिंग आउट परेड में उनके पिता एपीएस निंबदिया और मां बिमलेश ने भी शिरकत की थी। किसी भी माता-पिता के लिए यह पल काफी गौरान्वित करने वाला होता है। अपेक्षा के पिता आईटीबीपी में डीआईजी हैं, आईटीबीपी की ओर से दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है, जिसमें से एक में अपेक्षा पिता को सैल्यूट कर रही है, तो दूसरी में वो दोनों बातचीत कर रहे हैं।

    जब पिता को पुलिस अफसर बिटिया ने किया सैल्‍यूट, इस फोटो ने जीता सबका दिल

    ये तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है, दोनों तस्वीरों पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। लोगों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस तस्वीर को काफी वायरल किया है।