अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

0
334

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) अपने यात्रियों की सुविधा और सहूलियत का लगातार ध्यान रखता है। समय-समय पर डीएमआरसी अपनी सुविधाओं और सेवाओं को अपडेट करता रहता है। देश की ही नहीं दुनिया की आधुनिकम सुविधाओं से लैस दिल्ली मेट्रो हर वह प्रयास कर रहा है, जिससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचे।

इस कड़ी में डीएमआरसी ने अपने यात्रियों को एक और सुविधा दी है। इसके तहत उपभोक्ता एक SMS के जरिये अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा।

अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि अगर आप देश के नामी ICICI बैंक के उपभोक्ता हैं तो यह सुविधा आपको तुरंत मिल जाएगी। दरअसल, डीएमआरसी ने SMS के जरिये स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की सुविधा केवल ICICI Bank के उपभोक्ताओं को दी है।

अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

यह सुविधा पाने के लिए प्रक्रिया के तहत ICICI बैंक खाताधारक SMS भेजकर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज कर सकते हैं।

यह है रिचार्ज की पूरी प्रक्रिया

अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए ICICI के खाताधारकों को मैसेज टाइप कर 9222208888 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया में दिल्ली मेट्रो के उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के बाद मेट्रो स्टेशनों पर लगे एवीएम मशीन में कार्ड डालकर एड वैल्यू का बटन दबाना होगा। इसके बाद वैलिडेट भी करना होगा।

ये सुविधाएं भी मिलेंगी यात्रियों को

अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सुविधा शुरू करेगा। इस सेवा को शुरू करने के लिए अभी से ही सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का काम शुरू हो चुका है।

अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

इस NCMC कार्ड के जरिये यात्रियों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी, साथ ही शॉपिंग भी कर सकेंगे।फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस वे लाइन पर ही यात्रियों को NCMC कार्ड के जरिये सफर करने की सुविधा दी जा रही है।

अब SMS से होगा दिल्ली मेट्रो Smart Card का रिचार्ज, इस बैंक के खाताधारकों को ही मिलेगी सुविधा

डीएमआरसी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन की व्यवस्था भी मुहैया कराने की तैयारी में है। एएफसी तकनीक का इस्तेमाल करने पर कार्ड से अपने आप पैसे कट जाते हैं और तभी गेट खुलता है। इस तकनीक से लोगों का समय भी बचेगा।