आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार

0
317

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार शाम को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण पीआईएमटी स्थित कार्यालय में बैठक की। जिसमें उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ निर्देश दिए बैठक में जिले के 5 विधायक मौजूद रहे। विधायक नरेंद्र गुप्ता,राजेश नागर, सीमा त्रिखा ,नैनपाल रावत, नीरज शर्मा।

एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव निगम आयुक्त यशपाल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार

साथी बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि औद्योगिक नगरी की बुनियाद वर्ष 1950 में रखी गई।तब आबादी बेहद कम थी और आज 70 सालों में यह कई गुना बढ़ गई है।पर विभिन्न स्थानों पर शिविर पर जल बस सर को संबंधित सुविधाएं ऐसी की ऐसी ही है।

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार

अब यह वक्त की जरूरत है कि हम वर्तमान में और वर्ष 2031 वे 41 में होने वाली आबादी के हिसाब से विकास योजनाएं तैयार करें इसके लिए इंटीग्रेटेड प्लान तैयार करना होगा। उन्होंने यह भी कहा की हर 3 वाट के लिए एक बड़ा एसटीपी बनाया जाए और इसके पानी नजदीक के पार्कों के लिए इस्तेमाल हो ताकि शुद्ध पेयजल की बचत हो सके।

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार

साथ ही आपको बता दें विधायकों ने भी मांग रखी द सुझाव भी दिए-

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार
विधायक राजेश नागर

विधायक ने मांग रखी कि फरीदाबाद में टाउन पार्क स्टेडियम व सामुदायिक केंद्र बिजली का सब स्टेशन बनाने में जो लड़के अधिक खराब हैं उसे एफएमडीए नए सिरे से बनाई जाए

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार
विधायक सीमा त्रिखा

उन्होंने कहा कि बडकल विधानसभा क्षेत्र घनी आबादी वाला है इसलिए यहां विभिन्न फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए सीसीटीवी कैमरे में लाइटें ठीक की जाए सूरजकुंड रोड की मरम्मत की जाए वे लक्कड़पुर बूस्टर जल्द चालू किया जाए

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार
विधायक नैनपाल रावत

विधायक ने नवादा मुझे डी और सोता ही की सड़क के नव निर्माण की मांग जोहड़ ओवरफ्लो हैं इनके सुधार की मांग और पुराने सुपर और हेल्पर के वेतन और पंचायतों के लंबित कार्यों को पूरा करने की मांग रखी

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार
विधायक नरेंद्र गुप्ता

उन्होंने मेट्रो अस्पताल से सेक्टर 12 15 की विभाज्य सड़क एफएमडीए में शामिल करने सेक्टर 15 में स्मार्ट टावर लगाने और सेक्टर 19 में स्मार्ट पाक बनाने की मांग रखी जो रोड एफएमडीए में शामिल हो चुकी है उनका काम जल्द शुरू हो जाने की भी मांग रखी।

आप के विधायक नहीं रखी आपकी बात जाने किस एरिया में क्या-क्या होने वाला है उद्धार
विधायक नीरज शर्मा

वही विधायक नीरज शर्मा ने घोषित ड्रेन की सफाई  वे सुंदरीकरण करने की मांग रखी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राज्यपाल ने कहा कि जो भी सुझाव आए हैं उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कुछ सड़कों का काम जल्द शुरू होगा