ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया

    0
    423

    शादी कई तरीकों से होती है। कोर्ट मैरिज हो या आम शादी। हर शादी की अपनी अलग खासियत होती है। कई लोग लोन ले लेते हैं और फिर चुका नहीं पाते हैं। ऐसे में रिकवरी एजेंट आकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। लेकिन बिहार के पटना शहर में एक रिकवरी एजेंट लोन का पैसा न मिलने पर ग्राहक की बेटी को ही भगाकर ले गया।

    एजेंट का नाम अमर कुमार है जो कि पटना के फुलवारी शरीफ में किराये के मकान में रहता है। वह जिस लड़की को भगाकर ले गया वह हजारीबाग की रहने वाली ऋतु कुमारी है। तो आखिर एक लोन रिकवरी एजेंट कैसे अपने ग्राहक की बेटी को पटाने और भगाने में कामयाब हुआ?

    ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया

    लड़की और लड़का एक दूसरे को धीरे-धीरे पसंद करने लगे थे। युवक अमर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में बतौर रिकवरी एजेंट काम करता है। अपने काम के दौरान उसने हजारीबाग की रहने वाली एक महिला को लोन दिलवाया था। हालांकि महिला बाद में उस लोन के पैसे नहीं दे पा रही थी। ऐसे में एजेंट लोन वसूलने महिला के घर बार-बार जाया करता था। बस इसी दौरान दोनों की बातचीत होने लगी जो आगे चलकर प्यार में बदल गई।

    ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया

    दोनों को आभास नहीं हुआ कि आखिर कैसे उन्हें प्यार हो गया। इस मामले में पीड़ित लड़की ऋतु कुमारी ने बताया कि मेरी मां ने एक लोन ले रखा था। वह पैसे नहीं दे पा रही थी तो अमर अक्सर इस सिलसिले में घर आया करता था। मां ने उसे बार-बार घर आने से मना किया था। ऐसे में उसने मेरा मोबाईल नंबर ले लिया ताकि फोन पर ही लोन की बात कर सके। लेकिन फिर मोबाईल पर ज्यादा बातें होने लगी और अमर मुझ से शादी करने की बात कहने लगा।

    ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया

    ऋतु कुमारी ने आगे बताया कि अमर शादी के नाम पर मुझे हजारीबाग से पटना ले गया। हालांकि यहां आने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की थाने में अमर की शिकायत लेकर पहुंच गई।