बेहोश पड़े युवक को कंधे पर उठाकर ऑटो तक पहुंचाने वाली महिला इंस्पेक्टर को सलाम

    0
    276

    महिलाओं की ताकत का अंदाजा लगाना आपको भारी पड़ सकता है। महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। इस समय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित कई हिस्सों में आसमान से हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य में अब तक 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात बन चुके है। लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

    लोगों के आशियाने टूट रहे हैं। मौत का आकंड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में गुरुवार को एक महिला इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बारिश में बेहोश हुए शख्स को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

    बेहोश पड़े युवक को कंधे पर उठाकर ऑटो तक पहुंचाने वाली महिला इंस्पेक्टर को सलाम

    एक तरफ जहां महिला इंस्पेक्टर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है तो दूसरी तरफ उनकी ‘जाबांजी’ के यूपी के पुलिस अधिकारी IPS अफसर नवनीक सिकेरा भी कायल हो गए। दरअसल, गुरुवार को चेन्नई टीपी चतरम पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने कमर तक पानी में घुसकर व्यक्ति की जान बचाई थी।

    बेहोश पड़े युवक को कंधे पर उठाकर ऑटो तक पहुंचाने वाली महिला इंस्पेक्टर को सलाम

    यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं। शख्स बारिश के पानी में बेहोशी की हालत में था, जिसके बाद बिना देर किए इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने उसको कंधे पर उठाकर एक ऑटोरिक्शा कर लेकर गईं, ताकि उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया जा सकें। इस दौरान उनका दिल छूने वाले वाले इस नेक काम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनके इस कार्य के लिए इंस्पेक्टर राजेश्वरी को सम्मानित किया है।

    बेहोश पड़े युवक को कंधे पर उठाकर ऑटो तक पहुंचाने वाली महिला इंस्पेक्टर को सलाम

    महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी के जज्बे की हर किसी ने तारीफ की। स घटना पर खुद इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने बताया था कि मैंने प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद मैं उसे लेकर गई। वहां एक ऑटो आया हमने उसे अस्पताल भेज दिया।