गरीब परिवार का बेटा अपनी लगन और मेहनत से बना सब इंस्पेक्टर, नहीं थे कोचिंग के पैसे

0
374


हरियाणा के महेंद्रगढ़ के राजावास गांव के एक लड़के ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर सब इंस्पेक्टर बनने के काबिलियत हासिल की है | आपको बता दें कि वे अधिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरीश जैन ने आर्थिक संकटों से जूझते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया है |

गरीब परिवार का बेटा अपनी लगन और मेहनत से बना सब इंस्पेक्टर, नहीं थे कोचिंग के पैसे

हरीश ने बताया कि उसके पास पढ़ाई करने के भी पैसे नहीं थे जिसके बाद उसने लाइब्रेरी का सहारा लिया और दिन में लाइब्रेरी में और रात को दोस्तों की किताबे मांग कर उसने यह पढ़ाई पूरी की |

गरीब परिवार का बेटा अपनी लगन और मेहनत से बना सब इंस्पेक्टर, नहीं थे कोचिंग के पैसे

हरीश ने सोशल मीडिया का कभी इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि उनका कहना था कि अगर वह सोशल मीडिया से जुड़े रहते तो शायद अपनी पढ़ाई अच्छी तरह से पूरा नहीं कर पाते |

गरीब परिवार का बेटा अपनी लगन और मेहनत से बना सब इंस्पेक्टर, नहीं थे कोचिंग के पैसे

हरीश का कहना है कि उनके पिताजी मजदूरी करते थे, और उनके पिता ने बड़ी ही मेहनत करके उनका पेट पालते थे इनके अलावा उनके पिता के पास एक भी रुपए नहीं था, लेकिन उसके बाद भी मैंने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया |

गरीब परिवार का बेटा अपनी लगन और मेहनत से बना सब इंस्पेक्टर, नहीं थे कोचिंग के पैसे

हरीश ने बताया कि उसके पिता ने उसका हमेशा ऐसा दिया भले ही उसके पिता के पास उसे पढ़ाने के पैसे नहीं थे लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा हरीश के साथ था | हरीश के पिता हरीश से कहते थे जो भी करो अपने मन से करना और दिल लगाकर करना |

गरीब परिवार का बेटा अपनी लगन और मेहनत से बना सब इंस्पेक्टर, नहीं थे कोचिंग के पैसे

हरीश ने बताया कि उनका परिवार काफी बड़ा था, उनके परिवार में वे पांच भाई बहन थे जिसके कारण ही उनके पिता उन्हें नहीं पढ़ा सके |