पति के गले में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घुमाया, बोली- इससे रोमांस बढ़ता है

    0
    590

    पति और पत्नी में अक्सर ही रोमांस को लेकर नोक-झोंक होती रहती है। बिना नोक-झोंक के यह रिश्ता नहीं चलता है। पति और पत्नी जब शॉपिंग करने या घूमने जाते हैं तो बकायदा तैयार होकर और हाथ में हाथ डालकर जाते हैं। लेकिन सोचिए कोई पत्नी अपने पति के गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर बाजार में घूमने जाए तो शायद यह सबसे हैरान करने वाला नजारा होगा।

    आप हैरान मत हों क्योंकि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। ब्राजील से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने पति को घुमाने निकली तो उसे ‘कुत्ते’ की तरह वहां लेकर गई। जिसने भी यह नजारा देखा वह चोंक गया।

    पति के गले में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घुमाया, बोली- इससे रोमांस बढ़ता है

    लोग महिला की काफी बुराई कर रहे हैं। अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस महिला ने अपने पति को कुत्‍ता बनाया फिर स्‍टेशन और बाजार में घुमाने निकल पड़ी। इतना ही नहीं महिला ने पति के गले में चेन से बना पट्टा बांध रखा था। महिला का नाम लौना और उसके पति का नाम आर्थर है। इस नजारे को जिसने भी देखा वह हैरत में पड़ गया और सोचने लगा कि महिला ऐसा क्यों कर रही है।

    पति के गले में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घुमाया, बोली- इससे रोमांस बढ़ता है

    सोशल मीडिया पर लोग महिला की तस्वीर को वायरल कर रहे हैं। महिला ने ऐसा क्यों किया यह सवाल कर रहे हैं। सबसे पहले महिला ने अपने पति को कुत्‍ते की पोशाक पहनाई और उनके गले में पट्टा बांध दिया। इतना ही नहीं उसने अपने पति के मुंह पर कुत्ते का मुखौटा भी लगा दिया था जो दिखने में काले रंग का दिख रहा है। इस दौरान स्‍टेशन पर कपल ने फोटोशूट भी कराया। एक फोटो में पति आर्थर के गले में चेन से बना पट्टा बांधक उन्‍हें खींचती हुई दिख रही हैं। जबकि एक जगह दोनों खरीदारी करते भी दिख रहे हैं।

    पति के गले में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घुमाया, बोली- इससे रोमांस बढ़ता है

    जब इनकी तस्वीरें ज्यादा ही शेयर होने लगी तो कपल ने सामने आकर जवाब दिया। कपल ने बताया कि इस तरह से कुत्‍ता बनकर सार्वजनिक स्‍थान पर जाने से प्यार की इच्‍छा बढ़ती है और रोमांस बढ़ता है।