लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर्स ने कहा कि ये तो….

    0
    287

    इस दुनिया में बहुत कुछ चौकानें वाली चीजें होती हैं। इन चीजों को जानकर हैरानी होने लगती है। ऐसे ही मेडिकल साइंस की दुनिया इतनी हैरान करने वाली है कि ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसे देखकर कई बार बड़े-बड़े डॉक्टर्स भी चौंक जाते हैं। इसी कड़ी में ब्राजील से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ है।

    डॉक्टर्स ने जब इस बच्चे को देखा तो वह काफी हैरान हो गए। उन्हें कुछ समझ नहीं आया। इतना ही नहीं पूंछ का अंतिम हिस्सा गोल था। इस केस में डॉक्टरों ने बड़ी ही बहादुरी से सर्जरी की है।

    लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर्स ने कहा कि ये तो....

    यह मामला पूरे ब्राज़ील में काफी चर्चा में बना रहा है। बच्चे की पूंछ देख लोग अलग-अलग कंमेंट दे रहे हैं। मामला ब्राजील के अल्बर्ट अस्पताल से सामने आया है। बच्चे का जन्म हुआ तो उसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए, उस बच्चे की पूंछ निकली हुई थी।बच्चे के माता-पिता भी काफी परेशान दिख रहे थे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए।

    लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर्स ने कहा कि ये तो....

    डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे की पूंछ की लंबाई करीब चार इंच की है।पूंछ का आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था, हालांकि पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया। अल्ट्रासाउंड स्कैन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पूंछ उसके तंत्रिका तंत्र से जुड़ी नहीं थी। डॉक्टरों की एक टीम ने बच्चे के परिजनों को बताया कि इसे ऑपरेशन द्वारा हटाया जा सकता है।

    लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखकर हैरान रह गए डॉक्टर | Tvarit khabren

    ऑपरेशन का नाम सुनकर पेरेंट्स डर गए। हर कोई चोंक जाता है। बाद में यह निर्णय लिया गया कि इस पूंछ को सर्जरी के जरिए हटाया जाएगा। डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन कर उस पूंछ को सफलतापूर्वक निकाल दिया। इतना ही नहीं जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट्स में बच्चे के जन्म और पूंछ को हटाने की सर्जरी के बारे में बड़े ही विस्तृत तरीके से बताया गया है।