यह पृथ्वी काफी बड़ी है। यहां बहुत कुछ छुपा है जो सामने नहीं आया है। दुनिया के हर देश के रीति-रिवाज अलग-अलग होते हैं। लोग इन्ही रीति-रिवाजों को सदियों से अपनाते आ रहे हैं अगर गलती से कोई उन्हें तोड़ने की कोशिश भी करता है तो मुसीबत में फंस सकता है। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां खाना खाते वक्त अलग से नमक मांगना या खाने में डालना बुरा माना जाता है।
अलग-अलग देश की अलग-अलग परम्पराएं होती हैं। यहां अगर किसी ने गलती से नमक मांग भी लिया तो उसे मुसीबत मोल लेने जैसा काम कर दिया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मिस्र की।
हजारों साल पुराने पिरामिडों के लिए दुनिया में विख्यात मिस्र में खाना खाने के दौरान नमक मानना बुरा माना जाता है। इससे न सिर्फ मेजबान की बेइज्जती होती है बल्कि खाने की तौहीन भी होती है। अगर आप कभी मिस्र जाएं तो वहां गलती से भी खाने में डालने के लिए नमक न मांग लेना। यही नहीं होटल और रेस्तां में में भी नमक मांगने की गलती से आपको परेशानी हो सकती है।
कई मामले ऐसे सामने भी आएं हैं। मिस्र में खाना खाते वक्त ये मानकर चलें कि टेबल पर नमक रखा ही नहीं है। अगर खाना परोसे जाने के बाद आपने सॉल्टस्प्रिंकलर को देखने की भी गलती की तो लोग आपकी तरफ देखने लगेंगे। वहीं अगर गलती से आपने अपने मेजबान से नमक मांग लिया, तो मुश्किल और बढ़ सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला नमक में ऐसा क्या है, जो उसे मांग नहीं सकते। अगर आप किसी के घर दावत पर गए हैं और आपके लिए वहां पकवान परोसे गए हों, तो उसे वैसा का वैसा ही खा लें तो अच्छा है।