ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

0
398

फरीदाबाद में लगातार ऑटो वालों की मनमानी चल रही है ऐसे में यह मनचाही पैसे वसूल कर रहे हैं साथ ही ऑटो को  कहीं भी वह कर सवारियों को बिठाते हैं नीलम बीके चौक पर ऑटो चालक बीच सड़क पर सवारियां बैठते है हैं वहीं ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रहती है।आलम यह है कि ऑटो चालकों की मनमानी से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है

उधर अब शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है उससे और भी जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा

ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

शहर के नीलम में बीके चौक पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है बीच सड़क पर ऑटो खड़े होने से जाम की समस्या रहती है बीके चौक के आसपास सरकारी कार्यालयों के होने से लोगों का आवागमन रहता है

ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

नीलम चौक पर भी ऑटो चालक सड़क के बीच रोककर सवारी बैठाते हैं लोगों का कहना है कि ऑटो चालकों की मनमानी के कारण वाहनों का निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है

ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

नगर निगम सरकारी अस्पताल समेत अन्य सरकारी कार्यालय बीके चौक के आसपास हैं ऐसे में सुबह के समय कार्यालय जाते समय और शाम को कार्यालय से छूटने के बाद चौक पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है रोड घेर कर ऑटो चालक मनमानी करते है

ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

ऑटो चालकों के खड़े करने से कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुश्किल से निकलना हो जाता है

सड़क पर गलत तरीके से ऑटो खड़े करना, निर्धारित संख्या से ज्यादा सवारी बिठाने के लिए देर तक ऑटो रोकना, गलत साइड में चलना ऑटो में तेज आवाज में टेप बजाने सहित अन्य वजह से लोगों को दो-चार होना पड़ता है।

ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

इतना ही नहीं ऑटो चालक यूनियन की ओर से जारी नई किराया सूची को भी नहीं मान रहे है, यदि कोई यात्री किराए को लेकर बातचीत करता है तो यात्रियों से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। रात को मनमाना किराया वसूल करते हैं। लोगों ने लापरवाही और नियम के विरुद्ध ऑटो चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ऑटो चालक चला रहे है अपनी मनमर्जी, ऑटो रोक सवारियों को बैठा रहे हैं बीच सड़क पर

वहीं अगर प्रशासन की बात करे तो वे वहा पर मूक दर्शक बनकर देखते रहते है। जबकि लोगो को आवाजाही में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।