कूड़ा फैलाने वालों होगी कार्यवाही, बनने जा रहा है सपनो का शहर- कूड़ा मुक्त फरीदाबाद

0
385

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए इकोग्रीन और उनके विक्रेताओं के साथ बैठक की जिसमें निगम के अतिरिक्त आयुक्त, सभी संयुक्त आयुक्त, एवं स्वास्थय अधिकारी भी उपस्थित थे। आयुक्त ने प्रारंभ में मेसर्स इकोग्रीन को समझौते के अनुसार उनके दायित्व के बारे अवगत कराया और उनको अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए आदेश दिये।

कूड़ा फैलाने वालों होगी कार्यवाही, बनने जा रहा है सपनो का शहर- कूड़ा मुक्त फरीदाबाद

बैठक में इकोग्रीन को वायु प्रदुषण को देखते हुये वाणिज्य क्षेत्रों में रात को सफाई करने के लिए कहा। कचरे के उचित प्रबंधन और परिवहन के लिए इकोग्रीन को अनुबंध या वर्तमान कमी के अनुसार प्रत्येक वार्ड में आवश्यक संख्या में वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

कूड़ा फैलाने वालों होगी कार्यवाही, बनने जा रहा है सपनो का शहर- कूड़ा मुक्त फरीदाबाद

साथ ही इकोग्रीन को कचरा संग्रहण/परिवहन में लगे सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने और आरक्षित वाहनों और ब्रेकडाउन वाहनों के लिए भी कहा ताकि किसी भी समय आपात स्थिति का सामना किया जा सके। इन वाहनों पर सम्बंधित रूट चार्ट लगाने के आदेश दिये।

कूड़ा फैलाने वालों होगी कार्यवाही, बनने जा रहा है सपनो का शहर- कूड़ा मुक्त फरीदाबाद

वार्डों में खत्ते को कम करने के लिए एक सामान्य जगह की पहचान करने के लिए कहा जहां प्राथमिक संग्रहण वाहन को द्वितीय संग्रहण वाहन में कूड़ा सथानान्तरण किया जा सके के भी आदेश दिये।

इसी तरह लैंडफिल साइट पर कम से कम कूड़ा भेजने के उद्देश्य से ईकोग्रीन और संबंधित वार्ड विक्रेता को गीले कचरे के विकेन्द्रीकृत खाद और एमआरएफ केंद्रों के निर्माण के लिए कुछ और स्थानों को चिन्हित करने के लिए निर्देश दिये।

कूड़ा फैलाने वालों होगी कार्यवाही, बनने जा रहा है सपनो का शहर- कूड़ा मुक्त फरीदाबाद

बैठक में इकोग्रीन व वार्ड विक्रेताओं को 50 किलोग्राम से अधिक कूड़ा पैदा करने वाली इकाईयों को भी चिन्हित करने के लिए कहा ताकि उनको अपने-अपने परिसर में ही खाद बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। इकोग्रीन ओर वार्ड विक्रेताओं को सख्त आदेश दिये के कचरे के वाहनों को पूरी तरह ढक कर चलवाये ताकि कूड़ा सड़को पर न फैले।

कूड़ा फैलाने वालों होगी कार्यवाही, बनने जा रहा है सपनो का शहर- कूड़ा मुक्त फरीदाबाद

अन्त में आयुक्त ने वार्ड विक्रेताओं को आदेश दिये के घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह करते समय न तो मिश्रित कचरा एकत्र करे और ना ही इसे प्राथमिक/द्वितीय संग्रह बिंदुओं पर डंप करने दे और उल्लंघन करने वालों पर सम्बंधित वार्ड कमेटी के द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही करवाये।