पलंग के नीचे से रात को आ रही थी अजीबोगरीब आवाज, झांककर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

    0
    506

    रात को सोते समय अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो काफी बुरा लगता है। नींद उड़ जाती है। हर किसी को अपना घर काफी प्यारा होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने ही बेड पर नींद आती है लेकिन अगर रात को पलंग के नीचे से आवाज आने लगे तो किसी की भी नींद उड़ जाएगी और दिमाग में गलत ख्याल आने लगते हैं।

    कितना ही प्रयास कर लो नींद आने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है। ऐसा ही एक मामला पूर्वी इक्वाडोर में रहने वाले एक फोटोग्राफर गिल विजन के साथ हुआ है। गिल विजन जिस घर में रहता है उसके रूम के पलंग के नीचे से रोजाना अजीबोगरीब अवाजें आती थी।

    Shocking! पलंग के नीचे से रात को आ रही थी अजीबोगरीब आवाज, झांककर देखा तो  पैरों तले खिसक गई जमीन | world most venomous spider under a bed man Shocked  - Hindi Oneindia

    वो आवाजे ऐसी थी कि बड़े से बड़ा निडर व्यक्ति भी डर जाए। ऐसे ही पहले तो वो डर गया था लेकिन बाद में उसने हिम्मत करते हुए फैसला लिया कि वो देखेगा कि आखिर ये आवाज पलंग के नीचे से कहां से आ रही है। एक दिन जब रात को उसी तरह की आवाज आने लगी तो गिल विजन ने अपने कैमरे से वहां की तस्वीर ली। जब गिल ने उस तस्वीर को देखा तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

    Shocking! पलंग के नीचे से रात को आ रही थी अजीबोगरीब आवाज, झांककर देखा तो  पैरों तले खिसक गई जमीन | world most venomous spider under a bed man Shocked  - Hindi Oneindia

    क्योंकि रात के समय अगर ऐसी चीज होगी तो कौन ही हजम कर पाएगा। जब गिल ने उस तस्वीर को देखा तो वो उसे देखता है रह गया क्योंकि उसने आज तक ऐसा नजारा नहीं देखा। पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसके बेड के नीचे दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी का बसेरा है। इसके साथ ही उस तस्वीर में सबसे डरावनी चीज ये थी को वहां पर दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी अपने 100 से अधिक बच्चों के साथ रह रही थी। इस नजारें को देखकर गिल काफी डर गया था क्योंकि जिस पलंग पर वो चैन की नींद सोता है उसके नीचे ही इस जहरीली मकड़ी ने अपना घर बना लिया था।

    Shocking! पलंग के नीचे से रात को आ रही थी अजीबोगरीब आवाज, झांककर देखा तो  पैरों तले खिसक गई जमीन | world most venomous spider under a bed man Shocked  - Hindi Oneindia

    उन्होंने बिना देर किए सबसे पहले रेस्क्यू टीम को इसके बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने उस मकड़ी और उसके बच्चों को वहां से बाहर निकाला बता दें कि अभी तक इसके बारे में किसी को पता नहीं चला कि ये जहरीली मकड़ी गिल के घर कैसे पहुंची।