आने वाली दुनिया की सबसे तेज ट्रेन , मात्र 20 मिनट में दिल्ली व हरियाणा से पहुंच जाएंगे जयपुर

    0
    269

    ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। यह सफर यादगार भी होता है। अब आने वाले समय में लोगों को ना तो रेल के धक्के खाने होंगे और ना ही हवाई जहाज में यात्रा करते हुए जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लोगों को लंबे व थकाऊ सफर से जल्द ही आजादी मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। आने वाले कुछ सालों में लंबे व थकान भरे सफर को लेकर लोगों की मुश्किलें खत्म होने वाली हैं।

    अभी देखा जाता है कि लोग काफी धक्के खाते हैं ट्रेनों में। लेकिन अब परिवहन सेवाओं में जोरदार तरीके से क्रांति आने की संभावना दिखाई देने लगी है।

    आने वाली दुनिया की सबसे तेज ट्रेन , मात्र 20 मिनट में दिल्ली व हरियाणा से पहुंच जाएंगे जयपुर

    कुछ सालों में फर्क भी काफी दिखाई देने लगे हैं। अब आने वाले कुछ सालों के भीतर पूूरी दुनिया पलक झपकते ही सैंकड़ों किलोमीटर का सफर कर लेगी और थकान क्या होती है, यह किसी को पता भी नहीं चलेगा। जी हां ऐसे ही परिवहन प्रणाली का सफल अविष्कार कर लिया गया है। फिलहाल वर्जिन में नए हाईपरलूप का एक अविष्कार होने की बात सामने आ रही है। यह परिवहन सेवा एक कैप्शूल की शक्ल में है और वर्जिन से जारी हुए वीडियो को देखकर अहसास हो गया है कि आने वाले कुछ सालों बाद लोग घंटों का सफर मिनटों में तय कर पाएंगे।

    आने वाली दुनिया की सबसे तेज ट्रेन , मात्र 20 मिनट में दिल्ली व हरियाणा से पहुंच जाएंगे जयपुर

    भविष्य में बहुत ऐसी चीजें होने वाली हैं जो अनहोनी सी लगती हैं। इस हाईपरलूप में एक ऐसा परिवहन सिस्टम है, जिसे कैप्शूल की शक्ल में बनाया गया है और उसमें एक बार में 28 यात्री आरामदायक सफर कर सकते हैं। इस हाईपरलूप में लेविटेशन इंजन लगाया गया है, जोकि हवा के प्रेशर यानि कि वैक्यूम प्रणाली के आधार पर दौड़ेगा। इस कैप्शूल टाईप परिवहन की स्पीड 670 मील प्रति घंटा होगी।

    Delhi to Jaipur in 90 minutes? New 200 kmph semi-high speed train corridor  being planned by Indian Railways - The Financial Express

    यह लूप एक घंटे में आसानी से 670 किलोमीटर का सफर तय कर लेगा। एक अनुमान के अनुसार दिल्ली और हरियाणा के गुरूग्राम से जयपुर तक का 280 किलोमीटर तक का सफर महज 20 मिनट में तय कर लेगा।