Categories: EntertainmentIndia

मां को किया था ब्लैकमेल और पिता को तो…, ऐसे बनीं मनीषा कोइराला सुपर स्टार

90 के दशक में सबके दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला के लाखो चाहने वाले कल भी थे और आज भी है। मनीषा ने अपने अभिनय और खूबसूरती का जादू सब पर चला दिया था। उस दौर में हर किसी की जुबा पर मनीषा की फिल्मो के गाने ही सुनाई देते थे। चाहे वो फिल्म सौदागर का इलू इलू हो या एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।

कहा जाता है कि मनीषा कोइराला बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी लेकिन उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे।

मां को किया था ब्लैकमेल और पिता को तो..., ऐसे बनीं मनीषा कोइराला सुपर स्टार

दरअसल, मनीषा कोइराला कोई छोटे-मोटे परिवार से नहीं बल्कि उनके दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री थे। ऐसे में कोई नहीं चाहता था कि मनीषा फिल्मों में काम करें, हालांकि उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी तब कही जाकर वह हीरोइन बनी।

द कपिल शर्मा शो में मनीषा कोइराला ने इस बात का खुलासा भी किया था कि कैसे उन्होंने हीरोइन बनने के लिए परिवार वालों को मनाया और कैसे उन्होंने फिल्म में काम करना शुरू किया? मनीषा कोइराला ने बताया कि “मेरी परवरिश बहुत साधारण रही थी मैंने सबसे पहली बार अपनी दादी से कहा था कि मुझे फिल्मों में काम करना है तो उन्होंने कहा था ठीक है जैसा आप चाहो।

ऐसा था कि अगर दादी मान गई तो घर में हर कोई भी मान जाएगा। इसके चलते मैंने एक बार दादी को मना लिया तो सभी लोग चुप हो गए। रही मेरी मां की बात तो मैंने उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। मैंने कहा कि मुझे बर्थडे का तोहफा चाहिए और मुझे मुंबई लेकर चलिए।”

आगे उन्होंने बताया कि मुंबई में उनकी मां की एक दोस्त रहती थी उन्होंने उनसे पहले ही बात कर ली थी कि वह अच्छे डायरेक्टर से मुलाकात करवाए। मुंबई आते ही कई फिल्ममेकर्स से मुलाकात की। शुरुआत में उन लोगों को विश्वास नहीं था लेकिन पहली फिल्म मिली और जब उनका काम देखा तो अब आप सब जानते हैं कि उनकी फिल्में कैसी रही है।

सौदागर फिल्म से किया डेब्यू

इसके अलावा मनीषा कोइराला ने यह भी खुलासा किया कि भले ही उनके दादाजी प्रधानमंत्री थे लेकिन वह घर में सबको हमेशा जमीन से जुड़ा ही रखना चाहते थे। बता दें, मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी। इस दौरान वह पहली बार फिल्म ‘सौदागर’ में नजर आई थी और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।

वहीं उनकी प्यारी सी मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया था। सौदागर करने के बाद तो रातों रात मनीषा कोइराला सुपर स्टार बन गई थी और उन्हें कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई। इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता ही गया।

नेपाल के बिजनेसमैन से की थी शादी

बता दें, मनीषा कोइराला ने फिल्मों में नाम कमाने के बाद नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी रचाई थी। इन दोनों की शादी साल 2010 में हुई हालांकि 2 साल बाद ही इन दोनों का रिश्ता टूट गया। साल 2012 में मनीषा कोइराला ने अपने पति को तलाक दे दिया और फिर वह सम्राट से हमेशा के लिए अलग हो गई।

संजू फिल्म में आखिरी बार आई नजर

साल 2003 तक मनीषा का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा लेकिन साल 2012 के बाद वह कैंसर से पीड़ित निकली। हालांकि कैंसर की जंग जीत कर एक बार फिर मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। फिल्मों की बात करें तो मनीषा कोइराला आखरी बार ‘संजू’ फिल्म में नजर आई थी जिसमें उन्होंने अभिनेता रनबीर कपूर की मां का किरदार निभाया था।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago