सीवर को साफ करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मैनहोल के ढक्कन खोलते तो हैं लेकिन लगाते नहीं। जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके अलावा बारिश के कारण भी कई मैनहोल टूट गए। कई महीने पहले लोगों ने खुले सीवर के ढक्कन को लेकर नगर निगम में शिकायत भी की थी। लोगों की शिकायत पर नगर निगम वॉर्ड-30 में पिछले कई महीने से खुले सीवर के मैनहोल पर ढक्कन लगाने का काम अब शुरू करेगा।
नगर निगम इंजीनियरिंग ब्रांच ने 97 लाख रुपये की लागत से सीमेंटेड ढक्कन खरीदने का टेंडर जारी कर दिया है। एक महीने के अंदर ही वॉर्ड में खुले सीवर के मैनहोल पर ढक्कन लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इस समय शहर में कई स्थानों पर खुले सीवर के मैनहोल के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बरसात के दौरान भी कई सीवर के मैनहोल टूट गए तो कई बारिश के साथ बह गए या गायन हो गए।
इसे लेकर पार्षदों ने कमिश्नर को अपने-अपने वॉर्ड में सीवर के मैनहोल पर नए ढक्कन लगाने के लिए कहा था। वहीं लोगों ने भी लिखित शिकायत कर इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों से आग्रह किया था कि वॉर्ड 30 में जहां कहीं भी सीवर के मैनहोल टूटे हैं या खुले हैं तो उन पर नए ढक्कन लगा दिए जाए।
इस आग्रह पर नगर निगम इंजीनियरिंग ब्रांच ने एस्टिमेट तैयार किया और सीमेंटेड ढक्कन खरीदने का बजट भी जारी कर दिया। नगर निगम चीफ इंजीनियर रामजी लाल ने बताया कि 20 दिन के अंदर 97 लाख रुपये की लागत से सीमेंटेड ढक्कन खरीदने की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद खुले मैनहोल पर ढक्कन लगवा दिया जाएगा।
इन खुले हुए मैनहोल की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं। बता दें हाल ही में जवाहर कॉलोनी में एक महिला गोद में लिए हुए बच्चे समेत खुले मैनहोल में गिर गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाला। दोनों को मामूली खरोंच लगी थी।
यह घटना रोड के पास ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर निगम ने सीवर लाइन की सफाई करने के बाद मैनहोल का ढक्कन नहीं लगाया। निगम की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…