Categories: Uncategorized

दिल्ली से फरीदाबाद का सफर हुआ आसान, सिर्फ ₹10 में कर सकते है AC बस में सफर

जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी दिल्ली बॉर्डर से और फरीदाबाद की कनेक्टिविटी का सफर बहुत ही मुश्किल है लोगों को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए महानगर विकास प्राधिकरण ने शहर में बस सेवा की शुरुआत की है।

शहर में शनिवार को सिटी बस सेवा की शुरुआत के साथ 12 बसें संचालित की गईं। सभी साधारण बसें हैं। भविष्य में कुल 40 बसें शहर को मिलेंगी। शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राज्य परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा भंडारण निगम चेयरमैन व पृथला विधायक नैनपाल रावत, फरीदाबाद विधायक विधायक नरेंद्र गुप्ता और तिगांव के विधायक राजेश नागर ने संयुक्त रूप से शहर को सिटी बसों की सौगात दी।

दिल्ली से फरीदाबाद का सफर हुआ आसान, सिर्फ ₹10 में कर सकते है AC बस में सफरदिल्ली से फरीदाबाद का सफर हुआ आसान, सिर्फ ₹10 में कर सकते है AC बस में सफर

सिटी बसें सुबह 7 बजे से बस स्टैंड से चलेंगी। इसके लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, जबकि अधिकतम किराया फिलहाल 30 रुपये निर्धारित है। बसों में दो सीसीटीवी कैमरे होंगे। हर सीट पर एक संकेत सायरन लगाया गया है, इससे सवारी उतरने से पहले ड्राइवर को बता सकेगी। एक रूट पर चार बसें होंगी। फिलहाल दो रूटों पर ही बसें चलाई गई हैं।

शहर के लिए इसमें बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी सहित प्रत्येक रेलवे व मेट्रो स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक जगहों के लिए बसों का रूट तैयार किया गया है। मौके पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने लोगों के समक्ष भाजपा को चहुंमुखी विकास करने वाली सरकार कहकर संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में गांवों और शहरों के आर्थिक पिछड़ों, व्यापारियों, किसानों, मजदूरों सहित सभी वर्ग का सरकार ध्यान रख रही है। विकास के लिए सरकार प्रयासरत है, कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मंत्री ने दावा किया कि सिटी बस सेवा प्रदूषण मुक्त और लोगों के धन व समय बचाने में खास भूमिका निभाएगी।

अब तक मेट्रो से सफर करने वाले लोग स्टेशन तक निजी वाहन से पहुंचते थे। वहीं, सार्वजनिक वाहन के रूप में सामान्य वर्ग को ऑटो ही खास विकल्प नजर आता था। सिटी बस सेवा से लोगों के रुपयों की बचत होगी, साथ ही परेशानी कम होगी। साथ ही सार्वजनिक वाहनों के चलने से पर्यावरण में भी सुधार होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सिटी बस सेवा के लिए फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।

राज्य परिवहन मंत्री ने बताया कि विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी 25 लाख की आबादी रहती है। इसके लिए सिटी बस सेवा अनिवार्य थी। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद का विकास इंदौर की तर्ज पर कर जिले के प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास की बात कही।

विधायक राजेश नागर ने सामूहिक प्रयासों से फरीदाबाद को उन्नत बनाने की बात कही। पृथला विधायक ने सिटी बस सेवा को सौगात बताया। इस दौरान सिटी बस सेवा सर्विस की सीईओ अंजू चौधरी, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण) की सीईओ गारिमा मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष को गोपाल शर्मा, भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा मौजूद रहे।

यह रहेंगे रूट :

पहला रूट-एनआईटी बस अड्डे से बाटा मेट्रो स्टेशन वाया हार्डवेयर चौक, डबुआ कॉलोनी, मुल्ला होटल, बीके चौक रहेगा। इसको रूट नंबर 902 दिया गया है।
दूसरा रूट-बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ को नंबर 904 रूट बनाया गया है, जो बाईपास से होते हुए करीब 24 स्टैंड से गुजरेगा। इसमें सेक्टर-37,14,15,12,7,8,3 व 4 से होते हुए बसें दौड़ेंगी। तीसरा रूट-रूट 905 पर बसें सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर फरीदाबाद में पड़ने वाली सोसायटी पूरी प्राणायाम, सेक्टर-85, अमृता अस्पताल, अमोलिक सोसाइटी से आवागमन करेंगी।चौथा रूट-इस रूट को 906 नंबर दिया गया है। इसी क्रम में एक रूट एनआईटी से नीलम अजरौदा से मेट्रो स्टेशन से बाटा मेट्रो स्टेशन आवागमन के लिए तय है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 week ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago