Categories: EntertainmentTrending

काशी के ज्योतिषी ने Vicky-Katrina को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी, जानें रिश्ता टिकेगा या नहीं

दिसंबर 9 को चांद निकलते ही दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। हर कोई इनकी शादी को लेकर उत्सुक है। शादी के बाद इनका जीवन कैसा रहेगा, रिश्ता कितना मजबूत होगा, दोनो की एक दूसरे प्रति अंडरस्टैंडिंग कैसी होगी, कई ज्योतिषाकार्यों द्वारा इनकी शादी को लेकर भविष्यवाणी भी की जा चुकी है। बनारस के ज्योतिषविद् और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय के अनुसार विक्की की वृषभ और कटरीना का मिथुन राशि का होना, पति-पत्नी के रूप में इस रिश्ते को मजबूती देगा।

विक्की नाम के अनुसार इनकी राशि वृषभ है। इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है। वहीं कटरीना अपने नाम से मिथुन राशि की हैं। इस राशि का स्वामी बुध है। शुक्र और बुध एक-दूसरे के बहुत ही अच्छे मित्र माने जाते हैं। इस तरह दोनों के नाम से देखा जाए तो इनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी होगी। ऐसे में दोनों का दांपत्य जीवन सुखद रहना चाहिए।

काशी के ज्योतिषी ने Vicky-Katrina को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी, जानें रिश्ता टिकेगा या नहीं

वृषभ राशि वालों की महिलाओं के साथ खूब बनती है। कैट की राशि मिथुन का स्वामी बुध होने की वजह से वह मैच्योर स्वभाव की हैं। उनके लिए यह कहा जा सकता है कि पत्नी के रूप में वे समझदार होने का परिचय देंगी। सुखद दांपत्य के लिए रिश्ते में यह बैलेंस पॉजिटिव संदेश देता है।

दोस्ती गहरी होगी तो प्यार रहेगा मजबूत

मैरिअम वेब्स्टर डिक्शिनरी के अनुसार, ‘‘आप जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं और जिसके साथ रहना आपको अच्छा लगता है, उसे ही आप ‘फ्रेंड’ कहते हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट जॉन गॉटमैन ने अपनी किताब, ‘शादी को टिकाऊ बनाए रखने के 7 सिद्धांतों‘ में लिखा है कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का आधार गहरी दोस्ती ही है।

वहीं मनस्थली वेलनेस की फाउंडर, सीनियर साइकेएट्रिस्ट डॉ. ज्योति कपूर का कहना है कि हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं जहां दोस्ती के बाद प्यार होता है और वह शादी में बदल जाता है। वह इस बात पर भी जोर देती हैं कि दोस्ती में जल्दबाजी करके शादी नहीं करनी चाहिए। एक-दूसरे को समय देने की जरूरत होती है। इस बात पर ध्यान दें कि जिंदगी के उतार-चढ़ावों में कब-कब आपका दोस्त मदद के लिए आगे आया।

जबरदस्त हैं यह जोड़ियां

अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अमिताभ बच्चन और ढेरों टीवी एक्टर-एक्ट्रेसेस को वास्तु सलाह दे चुकीं नीता सिन्हा की में तो विक्की-कटरीना की शादी में एक-डेढ़ साल तक उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन इसके बाद उनकी शादी की गाड़ी तेज रफ्तार पकड़ेगी और सब कुशल मंगल रहेगा। सेलिब्रेटी एस्ट्रोआर्किटेक्ट नीता बताती हैं कि वैसे हर रिश्ते की शुरुआत में कपल को एक-दूसरे के तौर-तरीके समझने में समय लगता है। समय बीतने के साथ ही रिश्ते को लेकर परिपक्वता आती है।

सेलिब्रिटी टैरोकार्ड रीडर अंशु पोपली का कहना है कि टैरोकार्ड के अनुसार विक्की के कार्ड में ‘जस्टिस का कार्ड’ बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। इसके मतलब यह है कि वह न्यायप्रिय हैं और कुछ भी न तो गलत होता देख सकते हैं और न ही गलत कर सकते हैं। वहीं कटरीना के कार्ड में ‘हरमिट का कार्ड’ बहुत मजबूत है। यह अध्यात्म की ओर झुकाव दिखाता है। यह दोनों के व्यक्तित्व के दो अलग पहलुओं को भी दर्शाता है। विक्की का अंदाज प्रैक्टिकल है तो वहीं कटरीना की सोच स्पिरिचुअल। यह विरोधाभास इन दोनों की पर्सनैलिटी के पूरक बनते हैं। प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय कहते हैं कि यह शादी चलेगी ही नहीं दौड़ेगी।

विक्की को बस कटरीना के मूड स्विंग को मैनेज करने होगा, बाकी न्यूमेरॉलॉजी के लिहाज से जोड़ी सही
न्यूमरोलॉजिस्ट संजय जुमानी से हुई बातचीत के बाद मुंबई से अमित कर्ण बताते हैं कि दोनों की जोड़ी परफेक्ट है। शादी के शुरुआती दिनों में विक्की को कटरीना के मूड स्विंग को मैनेज करना होगा।

संजय के अनुसार विक्की कौशल ‘7’ नंबर नैप्चूयन के हैं। यह स्पिरिचुअल नंबर है। कटरीना चंद्र की हैं। दोनों मिरर इमेज हैं। दोनों स्पिरिचुअली कनेक्ट होंगे। वैसे हर प्लेनेट का अपना फ्लिप साइड भी होता है। वह यह कि यह बेचैनी तो देता है। कटरीना कैफ डबल ’77’ और ‘2’ नंबर हैं। उनका पहला नंबर 16 है। ऐसे में उनके मूड स्विंग को विक्की कौशल को संभालना होगा। हालांकि हर पति को अपनी पत्नी के मूड स्विंग तो संभालने ही पड़ते हैं।

कटरीना के मामले में नैप्च्यून और मून के चलते यह डबल हो सकता है। योगा, मेडिटेशन और मोती पहनने से कंट्रोल हो सकता है। संजय आगे बताते हैं कि इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साइन अर्थ और वाटर के थे। उनका ब्रेक ऑफ होने के बाद भी हमने प्रिडिक्ट किया था कि दोनों दोबारा मिलेंगे और बिल्कुल वैसा ही हुआ। दोनों मिले, शादी हुई और अब दोनों एक साथ कमाल के लगते हैं।

विक्की और कटरीना दोनों के डेट ऑफ बर्थ में 16 है। विक्की 16 मई जो कटरीना जुलाई की पैदाइश हैं। ऐसे में दोनों की न्यूमेरॉलॉजी 7 है। कटरीना की राशि मिथुन है। विक्की की वृषभ। यह प्लेनेट ऑफ लव होता है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago