सब जानते हैं कि भारतीय शादियां में लोग शानोशौकत दिखाने और मेहमानों को खुश करने के लिए तरह-तरह के पकवान परोसे जाते हैं। लोग अपनी शादियों में दिल खोलकर पैसा खर्च करते है। अपनी शादी को खुद के लिए और शादी में आने वालों के लिए यादगार बनाना चाहते है। साज-सज्जा से लेकर खाना और दूल्हा-दुल्हन की ड्रेसेस हर चीज बेस्ट क्वालिटी की होती है। वहीं खाना कम न पड़ जाए इसके लिए लोग जरूरत से ज्यादा खाना बनवा लेते हैं और बच जाने के बाद सारा खाना फेंक दिया जाता है। देश में आज भी करोड़ों लोग भूखे सोने को मजबूर हैं और वहीं शादियों में या किसी अन्य फंक्शन में बचे हुए खाने को फेंक दिया जाता है।
शादी चाहे किसी की भी हो कुछ चीजे ऐसी होती है जो बर्बाद तो होती ही है। सबसे ज्यादा बर्बादी होती है शादी में बनने वाले खाने की। जहां एक तरफ भारत की शादियों में खाने की बर्बादी होती है। वही दूसरी तरफ भारत वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index) 2021 में 116 देशों की लिस्ट में 101वें स्थान पर बना हुआ है।
ऐसे में शादी और पार्टियों में खाने की बर्बादी एक बड़ी विडंबना ही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरें लोगों का दिल जीत रहीं हैं। वह महिला शादी के बाद बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटती हुई नजर आ रही है।
महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है। इन तस्वीरों को कोलकाता के राणाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला नई साड़ी और ज्वेलरी पहने जमीन पर बैठी हुई है।
वह चावल, दाल और सब्जी आदि से भरे बर्तनों से घिरी हुई है और देर रात राणाघाट स्टेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों में खाना बांट रही थी। इसी दौरान उसकी तस्वीरें वायरल हो गई।
शादी में बच गया था काफी खाना
लोगों की आत्मा जगा देने वाली इन तस्वीरों को वेंडिंग फोटोग्राफर नीलांजन मंडल ने अपने कैमरे में कैद किया है। इस फोटोग्राफर ने papiya kar नाम की इस महिला को रात 1 बजे राणाघाट स्टेशन के इलाके में अपने कैमरे में कैद किया।
मंडल ने बताया कि महिला के भाई की शादी का रिसेप्शन था और इसमें काफी मात्रा में खाना बच गया था। इसलिए इस खाने को फेंकने के बजाय उन्होंने जरूरतमंदों में बांटने का फैसला लिया। ताकि खाना बर्बाद भी न हो और जरूरतमंदों का पेट भी जाए।
कुछ यूजर्स ने उन्हें अन्नपूर्णा कहा
महिला की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पेज ig_calcutta से शेयर किया गया और यह मामला सोशल मीडिया पर देखते ही देखते फैल गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘सही में, यह पोस्ट आंखें खोल देती है। पूरा मामला जानने के बाद आप इनकी दरियादिली को सलाम करेंगे।’
बता दें, खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई सारे कमेंट्स मिल चुके हैं, जिसमें कई लोग महिला के कार्य की तारीफ कर रहे है। कुछ लोगों ने तो महिला को अन्नपूर्णा का रूप कहा है जो सीधा स्वर्ग से इन भूखे लोगों का पेट भरने के लिए धरती पर आई हों।
जैसा की तस्वीरों में दिख रहा है यह महिला पेपर प्लेट्स पर खाना परोस रही है। ये महिला रात के अंधेरे में शेल्टर हाउस और स्टेशन के आस-पास की गलियों में गरीबों को खाना बांट रही थी तब उनके साथ कोई भीड़ नहीं बल्कि परिवार के कुछ लोग ही थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…